Bigg Boss 12 Contestants List, Bigg Boss 12 16th September 2018 Episode 1: देश का सबसे विवादित शो बिग बॉस अपने 12वें सीज़न के साथ हाज़िर है। शो को बॉलीवुड सुपरस्टार सलमान खान होस्ट कर रहे हैं और इस बार शो की थीम विचित्र जोड़ियां हैं। बिग बॉस के इस घर में इस बार कई विचित्र जोड़ियां एंट्री करेंगी। इस बार शो में दीपिका कक्कड़, करणवीर वोहरा, निर्मल सिंह, सौरभ पटेल, शिवाशीष मिश्रा, दीपक ठाकुर, उर्वशी वानी, सबा खान, सोमी खान, कृति वर्मा, सुरभि राणा जैसे सितारे नज़र आएंगे।
इसके अलावा बिग बॉस के इतिहास में पहली बार आम जनता को यह पॉवर मिला है कि वे जिस कंटेस्टेंट्स को शो में देखना चाहते हैं उसे वोट कर सकते हैं। खास बात ये है कि बिग बॉस हर साल मुंबई के लोनावला में लॉन्च होता था लेकिन इस बार मेकर्स ने बदलाव करते हुए शो को गोवा में लॉन्च किया था।
बिग बॉस के घर में श्रीसंत ने आखिरी प्रतियोगी के तौर पर एंट्री की। श्रीसंत अपनी वाइफ भुवनेश्वरी श्रीसंत के साथ आए थे। भुवनेश्वरी ने उन्हें खास तौर पर रिक्वेस्ट की कि श्रीसंत घऱ में जाकर अपना सिर शेव न करें।
बिग बॉस सीजन 12 में कृति वर्मा और कोलकाता की रोशनी बानिक की एंट्री हुई है। ये जोड़ी आउटहाउस के कॉन्सेप्ट के चलते बिग बॉस के घर में दाखिल हुई हैं।
डायरेक्टर अनुराग कश्यप की फिल्म गैंग्स ऑफ वासेपुर में गाना गाने वाले बिहार के दीपक ठाकुर भी बिग बॉस में एंट्री की। वहीं उनकी जोड़ीदार उर्वशी दीपक से मिलने के लिए अपने घर से भाग गई थी। उर्वशी ने कहा कि बिग बॉस में एक मां-बेटी, भाई-बहन, ये सब आएंगे, लेकिन एक फैन और एक सेलेब्रिटी की जोड़ी, ये यूनिक है अपने आप में।
जयपुर की रहने वाली बहनें सबा खान और सोमी खान बिग बॉस में जोड़ी के तौर पर नज़र आएंगे। दोनों बहनें फेस रीडिंग में भी माहिर हैं।
बिग बॉस के घर में सृष्टि रोड ने अपनी एक्ट्रेस दोस्त रूबीना के साथ एंट्री की। रूबीना अपनी फ्रेंड सृष्टि को बिग बॉस के घर में छोड़ने आईं।
पत्रकार दिबांग ने जसलीन से पूछा कि बिग बॉस में सफलता हासिल करने के बाद क्या आप अनूप का साथ छोड़ देंगी तो अनूप ने कहा कि अगर ऐसा होता है तो कोई बात नहीं है। वहीं सलमान ने भी कहा कि जिसको जाना होता है, वो चला जाता है। वहीं जसलीन ने कहा कि मैं उन्हें छोड़कर कहीं नहीं जा रही हूं।
जसलीन और अनूप साथ में रियाज़ करते हैं। जसलीन मथारू ने अनूप जलोटा के जोड़ीदार के तौर पर एंट्री की। जसलीन ने कमाल का डांस कर शो में एंट्री की।
अनूप जलोटा ने बिग बॉस 12 के शो में आठवें प्रतियोगी के तौर पर एंट्री की। अनूप ने भजन गाकर स्टेज पर परफॉर्म किया।
शिल्पा शिंदे ने सलमान से पूछा कि वे किस एक्ट्रेस के साथ बिग बॉस के घर में जाना चाहेंगे? सलमान ने कहा कि वे बिग बॉस के घर में सोनाक्षी सिन्हा के साथ जाना पसंद करेंगे।
नेहा ने कहा कि वे इस शो में आने को लेकर निश्चिन्त नहीं थी लेकिन उनकी मां ने घर में जाने का हौसला दिया। नेहा ने कहा कि उनकी मां बिग बॉस शो और सलमान खान की बड़ी फैन है।
हिंदी और मराठी एक्टर नेहा पेन्डसे ने बिग बॉस के शो में सातवें प्रतियोगी के तौर पर एंट्री की । नेहा ने मराठी, तमिल, तेलुगू, मलयालम और हिंदी फिल्मों में काम किया है। नेहा ने स्त्री फिल्म के सॉन्ग पर ़डांस कर शो में एंट्री की। नेहा ने सलमान के साथ एक सीन पर एक्टिंग भी की।
बिग बॉस के पांचवे प्रतियोगी पुलिस ऑफिसर निर्मल सिंह और छठे प्रतियोगी वकील रोमिल चौधरी हैं। सलमान ने निर्मल सिंह को दबंग का डायलॉग भी सिखाया। वही रोमिल चौधरी ने सलमान से उनकी शादी के बारे में सवाल पूछा।
शोएब इब्राहिम ने दीपिका को अपनी बांहों में उठाकर उन्हें बिग बॉस के घर में भेजा। दीपिका ने ये भी कहा कि मुंबई में स्टार बनने से पहले उन्होंने भी काफी संघर्ष किया है।
ससुराल सिमर की एक्ट्रेस दीपिका कक्कड़ इब्राहिम ने चौथे प्रतियोगी के तौर पर बिग बॉस के घर में एंट्री की। उन्होंने सलमान खान के गाने 'मस्त मस्त दो नैन' के साथ शो में एंट्री की।
शिवाशीष मिश्रा एक बेहद अमीर बिजनेसमैन हैं और सौरभ एक किसान हैं। सलमान शिवाशीष की पर्सनैलिटी से इंप्रेस नज़र आए। शिवाशीष अपने ब्रैंड्स के बारे में बात करने लगे। उन्होंने सलमान से अपने फिटनेस रूटीन के बारे में भी बात की।
करणवीर की वाइफ ने उन्हें जाने से पहले गिफ्ट भी दिया। करणवीर ने घर में जाने से पहले बच्चों को हग किया। सलमान ने कहा कि आपको घर में किसी पर भरोसा नहीं करना चाहिए।
करणवीर वोहरा 35 जोड़ी जूते बिग बॉस में लेकर जा रहे है। वे घर में जाने से पहले अपनी पत्नी और बच्चों से भी मिले। उन्होंने कहा कि वे कुछ भी हों लेकिन वे बोरिंग साबित नहीं होंगे।
बिग बॉस 12 शुरू हो चुका है। सलमान के साथ इस मंच पर शिल्पा शिंदे और मनवीर गुर्जर भी मौजूद हैं। शिल्पा ने बिग बॉस 11 का सीजन जीता था। वहीं मनवीर गुर्जर ने बिग बॉस सीजन 10 जीता था। इसके अलावा शो में पत्रकार दिबांग और श्वेता सिंह भी मौजूद थे।
बिग बॉस के घर में अपनी रणनीति को लेकर दीपिका कक्कड़ ने कहा कि मैं बिग बॉस के घर में पूरी तरह से नैचुरल रहूंगी। अगर मुझे गुस्सा आएगा या मैं परेशानी में रहूंगी, तो मैं इसे नहीं छिपाऊंगी। शो में आपको दीपिका का असली रूप ही देखने को मिलेगा। मुझे लगता है कि मेरी अपने फैंस के प्रति जिम्मेदारी है और मुझे नहीं लगता है कि वो मुझे इस शो पर किसी मुखौटे के साथ देखना चाहेंगे।'
कलर्स की प्रोग्रामिंग हेड मनीषा शर्मा ने कहा कि 'शो की लोकप्रियता और डिमांड के चलते बिग बॉस 12 का प्रसारण हर रात 9 बजे किया जाएगा। इस टाइमिंग के माध्यम से हम कई स्तर पर और अलग-अलग तरह के दर्शक वर्ग के बीच अपनी जगह बना सकेंगे।'