BIGG BOSS 12: सुपरस्टार सलमान खान का शो बिग बॉस 12 दर्शकों को काफी पसंद आ रहा है। इसी दौरान बिग बॉस के ओपनिंग एपिसोड की एक तस्वीर सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है। प्रीमियर एपिसोड में दबंग खान सिमरी ब्लेजर और फ्रेंच बियर्ड में काफी हैंडसम लग रहे थे। सलमान खान के ब्लेजर की कीमत को जानने के लिए उनके फैन्स बेहद उत्साहित थे। ताजा मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, सलमान खान ने लॉन्जिंग एपिसोड में एक मशहूर फैशन डिजाइनर का ब्लेजर पहना था जिसकी कीमत लगभग 40 हजार रुपए है।

सलमान खान के ब्लैक, ब्लू और सिमरी ब्लेजर की कीमत 39 हजार 600 रुपए है। इसे फैशन डिजाइर Ashley Rebello ने तैयार किया था। कुछ दिनों पहले सलमान खान की एक वीडियो सोशल मीडिया पर बार-बार देखा जा रहा था। जिसमें दबंग खान बताते हुए नजर आ रहे थे कि वे बिग बॉस के घर में किसके संग जोड़ी में एंट्री लेना चाहते हैं?

वीडियो में देख सकते हैं कि सवाल का जवाब देते हुए सलमान कहते हैं, ”अभी तो यहां पर एक ही को लेकर जाना चाहूंगा वो है मनवीर। क्योंकि यह पिछला सीजन जीत चुका है।” सलमान की बात खत्म होने के बाद शिल्पा शिंदे कहती हैं, ”यदि आपको बॉलीवुड से किसी को लेकर जाना हो तो आप किसे लेकर जाएंगे?” जिस पर सलमान हंसते हुए कहते हैं रैगिंग। दबंग खान ने आगे कहा, ”एक तो आप बोलेगे कि संजय दत्त मेरे साथ नहीं जा सकते और कैटरीना तो वैसे भी नहीं जाएंगी। फिर ऐसा करो कि टीआरपी बढ़ाओ फिर शाहरुख।”

दऱअसल इस बार बिग बॉस शो की थीम विचित्र जोड़ी है। शो में कुल 17 कंटेस्टेंट नजर आ रहे हैं जिनमें से सेलेब्स और कॉमनर दोनों हैं। अलग थीम के चलते शो में इस बार मुकाबला जोड़ियां वर्सेज सिंगल्स है। बिग बॉस सीजन 12 हर सोमवार से रविवार कलर्स चैनल पर रात 9 बजे प्रसारित किया जा रहा है। शो में करणवीर बोहरा, दीपिका कक्कड़, सृष्टि रोडे और अनूप जलोटा सेलेब्स समेत कई कॉमनर जोड़ियों की घर में एंट्री हुई है।

प्यार के लिए अनूप जलोटा से पहले ये सितारे भी तोड़ चुके हैं उम्र की दीवार