‘ससुराल सिमर का’ एक्ट्रेस दीपिका कक्कड़ इस बार के बिग बॉस सीजन 12 की विनर रहीं। ऐसे में दीपिका की फैमिली और पति शोएब बहुत खुश नजर आए थे। वहीं दीपिका सपोर्टर्स और फैन्स भी दीपिका की जीत से बेहद खुश दिखाई दिए। लेकिन दीपिका हेटर्स को उनकी जीत बिलकुल नहीं पची। इसके चलते ये हेटर्स दीपिका को सोशल मीडिया पर फब्तियां कसते देखे गए। बिग बॉस के फाइनल में दीपिका कक्कड़, श्रीसंत और दीपिका ठाकुर पहुंचे थे।
ऐसे में दीपक और श्री के फैन्स को उम्मीद थी कि उनमें से कोई एक इस सीजन का विजेता बनेगा। लेकिन शो का ये सीजन दीपिका ने जीत की ट्रोफी उठाकर अपने नाम किया। ऐसे में सोशल मीडिया पर दीपिका को नॉन डिजर्विंग बताया जाने लगा। वहीं बिग बॉस की एक्स कंटेस्टेंट सपना चौधरी दीपिका के सपोर्ट में आगे आईं। सपना ने दीपिका का पक्ष लेते हुए अपने अंदाज में हेटर्स को करारा जवाब दिया।
पिंकविला की रिपोर्ट के मुताबिक, हरियाणवी सिंगर और डांसर सपना चौधरी ने कहा- ‘देखो, मैं सिर्फ इतना कहना चाहती हूं कि उसकी तरफ ऐसे मत देखो जिसने जीत हासिल की। उनकी इस सफलता और जीत के लिए मैं उन्हें बधाई देती हूं। वह इस काबिल थीं कि उन्होंने जीत अपने नाम दर्ज कराई। नहीं तो कोई और भी जीत सकता था। जिन लोगों को कोई काम नहीं होता वह लोग ही ट्रोल करना जानते हैं। असल में वह लोग कामकाजी नहीं होते। जो लोग अपनी इज्जत करना जानते हैं वह दूसरों की भी इज्जत करते हैं।’
