Bigg Boss 12 Eviction Elimination Contestants, Wild Card Entry: बिग बॉस- 12 के रविवार के एपिसोड में होस्ट सलमान खान ने सबा खान और अनूप जलोटा को एविक्ट किया। दो सदस्यों के एक साथ घर से बेघर होने के कारण अन्य कंटेस्टेंट्स हैरान रह गए। अनूप जलोटा और सबा के घर से बाहर आते वक्त घरवाले भावुक नजर आए। जसलीन मथारु और सोमी पार्टनर को घर से जाता देख अपने आंसू नहीं रोक सकीं।
बीते सप्ताह की नॉमिनेशन प्रक्रिया भी काफी दिलचस्प रही थी। बिग बॉस ने एक्टिविटी एरिया में तीन-तीन सदस्यों को बुलाया था। जहां उन्हें यह साबित करना था कि वह अन्य घरवालों से बेहतर हैं। इस प्रक्रिया में अनूप जलोटा, सृष्टि रोडे, सबा खान और सुरभि राणा नॉमिनेट हुए थे। इसके बाद ही शो में बिग बॉस मराठी विनर मेघा धड़े की घर में बतौर वाइल्ड़ कार्ड एंट्री हुई थी। मेघा ने नॉमिनेश प्रक्रिया में सेलिब्रिटी जज की भी भूमिका अदा की थी।
अनूप जलोटा अन्य सदस्यों की तुलना में दर्शकों का एंटरटेनमेंट कम कर रहे थे। इंडियन एक्सप्रेस की ओर से किए गए एक पोल में पाठकों से सवाल पूछा गया था कि वह किस घरवाले को घर से बेघर करना चाहते हैं? जिसमें अनूप जलोटा को सबसे ज्यादा 58 प्रतिशत वोट मिले थे। वहीं सुरभि को 17 प्रतिशत, सबा को 15 प्रतिशत और सृष्टि को 10 प्रतिशत वोट मिले थे। अनूप जलोटा का यह दूसरा एविक्शन था। पहले बिग बॉस ने अनूप जलोटा को घर से सीधे सीक्रेट रुम भेजा था। जहां उन्होंने श्रीसंत के साथ समय बिताया था। वहीं सबा शुरुआती हफ्ते में ही नॉमिनेट हुई थीं इसके बाद उन्होंने खुद को नॉमिनेशन से सुरक्षित रखा था। अनूप जलोटा को लेकर इंडस्ट्री में ऐसी भी चर्चा है कि उनका कॉन्ट्रैक्ट एक समय तक के लिए ही था क्योंकि उन्हें अपने काम के सिलसिले में यात्रा करनी है।


