टीवी एक्ट्रेस दीपिका कक्कड़ इन दिनों बिग बॉस सीजन 12 के जरिए दर्शकों का दिल जीत रही हैं। शो में दीपिका को कभी अग्रेसिव तो कभी इमोशनल होते हुए देखा जा चुका है। बिग बॉस के नए सीजन की मजबूत कंटेस्टेंट दीपिका कक्कड़ की हमशक्ल की तस्वीरें सोशल मीडिया पर वायरल हो रही हैं। कनाड़ा की यू-ट्यूबर लिली सिंह उर्फ सुपरवुमेन की तस्वीरों के सामने आने के बाद दीपिका के फैन्स हैरान हैं। दरअसल दीपिका और लिली की शक्ल आपस में काफी मिलती-जुलती है। बिग बॉस के घर में दीपिका को कई बार बिना आई मेकअप के देखा जा चुका है। वहीं लिली ने भी अपने इंस्टाग्राम हैंडल से आंखों में बिना मेकअप की तस्वीरों को साझा किया है। लिली आंखों से लेकर फिगर तक काफी हद तक दीपिका कक्कड़ से मिलती हैं।
आप भी देखें दोनों की ये तस्वीरें-
दीपिका कक्कड़ और लिली सिंह की शक्ल काफी हद तक एक-दूसरे से मिल रही है। दोनों ही महिलाओं की तस्वीरों को देखने के बाद लोग हैरान हैं। दीपिका और लिली की तस्वीर के कोलाज को भी फैन्स शेयर कर रहे हैं।

तस्वीर में देख सकते हैं कि पहली नजर में कोई भी शख्स दोनों ही कलाकारों को देखकर गच्चा खा जाएगा। दीपिका और लिली की शक्ल के अलावा दोनों की आंखें एक-दूसरे से काफी मिलती हैं।

ब्लैक एंड व्हाइट तस्वीर में दीपिका और लिली का लुक काफी हद तक एक जैसा ही है। जिसके कारण लोग लिली सिंह को दीपिका कक्कड़ का हमशक्ल बता रहे हैं।

दीपिका कक्कड़ के जैसा ही लिली सिंह भी सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहती हैं। लिली इंस्टाग्राम की एक जानी-मानी सेलिब्रिटी भी हैं। लिली सिंह के इंस्टा हैंडल पर 8.2 मिलियन फॉलोवर्स हैं। जबकि दीपिका कक्कड़ के इंस्टाग्राम पर फॉलोवर्स की संख्या केवल 9 लाख 97 हजार ही है। दीपिका कक्कड़ ने अपने शो ‘ससुराल सिमर का’ से लोगों के बीच पहचान बनाई थी। जबकि लिली यू-ट्यूब पर सेलेब्स के संग फनी वीडियोज बनाने के लिए जानी जाती हैं।
देखें लिली का वीडियो-
