Bigg Boss 12: सलमान खान का शो बिग बॉस-12 रविवार से शुरू हो चुका है। शो के दो दिन बाद ही घरवालों में बहस और लड़ाई-झगड़े शुरू हो गए थे। बीते बुधवार के एपिसोड में बिग बॉस के नए सीजन की पहली नॉमिनेशन प्रक्रिया हुई। शो की थीम के अनुसार, नॉमिनेशन्स जोड़ीदार वर्सेज सिंगल्स के बीच कराया गया। इस प्रक्रिया में दीपिका कक्कड़, सृष्टि राडे, शिवाशीष-सौरभ पटेल, सबा-सोमी और कृति-रौशमी की जोड़ी घर से बेघर होने के लिए नॉमिनेट हुई। खास बात यह है कि नॉमिनेशन से नाराज घरवाले आपस के ही जोड़ीदारों से लड़ बैठे।

नॉमिनेशन में नाम सामने आने के बाद कृति जोड़ीदार रौशमी के सामने रोने लगती हैं। कृति का कहना था कि उनकी जोड़ी कॉमनर है। उन्हें अभी पहचान बनाने का मौका भी नहीं मिला कि लोगों ने टारगेट कर घर से बेघर होने के लिए नॉमिनेट कर दिया। वहीं शिवाशीष भी नॉमिनेशन में नाम आने के बाद अपने जोड़ीदार सौरभ पटेल से काम को लेकर बहस करते हुए नजर आए।

शिवाशीष जोड़ीदार सौरभ से कहते हैं, ये लोग क्या दिखा रहे हैं। मुझे नहीं पता। मेरी इज्जत है बाहर। लोग क्या सोच रहे होंगे। स्टेट क्या सोच रहा होगा कि हम यहां क्या कर रहे हैं। शिवाशीष लड़ाई-झगड़ा करने की बात कहते हैं। जिस पर सौरभ ने कहा, यार तुम गलत ट्रैक पर जा रहे हो, मैं वो बात नहीं कर रहा। जिस पर शिवाशीष सौरभ पर काम को लेकर तंज कस देते हैं। जिसके बाद दोनों में बहस होती है। शो के पहले वीकेंड के वॉर में देखना खास होगा कि आखिर कौन सी जोड़ी होगी घर से बेघर, क्या इस बार घर से बाहर जाएगा कोई सेलिब्रिटी? बिग बॉस का शो हर रविवार से सोमवार रात 9 बजे से प्रसारित किया जा रहा है।

इंटरनेट पर Manikarnika एक्ट्रेस अंकिता लोखंडे के इस अवतार को देख क्रेजी हुए फैंस, कहने लगे गोल्डन गर्ल

https://www.jansatta.com/entertainment/