BIGG BOSS 12: बिग बॉस के सीजन 12 में भी कंटेस्टेंट्स के बीच बहस और लड़ाई शुरू हो गई है। शो को शुरू हुए अभी दो दिन ही हुए हैं कि क्रिकेटर श्रीसंत घर से बाहर आना चाहते हैं। दरअसल बिग बॉस के दिए एक टास्क को लेकर सबा और श्रीसंत के बीच बहस इतनी बढ़ जाती है जिसके बाद वे घर छोड़ने की धमकी दे देते हैं। सबा और श्रीसंत के बीच हुई बहस का एक वीडियो सोशल मीडिया पर बार-बार देखा जा रहा है।
दरअसल माजरा कुछ ऐसा है, बिग बॉस सभी घर वालों के एक लग्जरी बजट कार्य सौंपते हैं। जिसमें सभी सदस्यों को किसी कंटेस्टेंट को कमजोर बताना था और इसके पीछे का कारण भी बताना था। इसी टास्क में श्रीसंत को जोड़ीदार शिवाशीष मिश्रा और सौरभ पटेल को खुद से कमजोर होने का एक तर्क देना होता है। लेकिन श्रीसंत कहते हैं कि उनके पास इस जोड़ी को कमजोर बताने का कोई कारण नहीं है। श्रीसंत का तर्क था कि वे अभी शिवाशीष और सौरभ को ठीक से समझ नहीं पाए हैं। टास्क पूरा न होने की स्थिति में बिग बॉस यह लग्जरी बजट टास्क बीच में ही रद्द कर देते हैं।
Socha tha karenge jodiyon ko all-out, but @sreesanth36 ne task se kiya walk out. BB conference mein aaj raat hoga ek naya dhamaka! Make sure you tune in at 9 PM. #BiggBoss12 #BB12@SportobyMacho @PanasonicIndia @campusshoes pic.twitter.com/s190XLWRqN
— ColorsTV (@ColorsTV) September 18, 2018
टास्क रद्द होने से नाराज घरवाले श्रीसंत को लेकर नाराजगी जाहिर करते हैं। घरवालों को लगता है कि उन्होंने श्रीसंत की वजह से अपना बजट खो दिया है। इसी बात को लेकर सबा और श्रीसंत के बीच बहस इतनी तीखी हो जाती है कि लड़ाई के दौरान श्रीसंत अपना पारा खो देते हैं। श्रीसंत कहते हैं कि यदि सभी को उनसे दिक्कत है तो वे घर छोड़ कर जा रहे हैं। बता दें कि घरवालों का पक्ष और सवालों का जवाब जानने के लिए इस एपिसोड का बिग बॉस सीजन 11 विनर शिल्पा शिंदे और ‘ये हैं मोहब्बतें’ एक्टर करण पटेल भी शो के इस एपिसोड का हिस्सा बने थे। बता दें कि सलमान खान का शो बिग बॉस-12 हर सोमवार से रविवार रात 9 बजे कलर्स चैनल पर प्रसारित किया जा रहा है।
Bigg boss 12: इस थीम में सजा नजर आएगा बिग बॉस का घर, देखिए ये शानदार तस्वीरें