BIGG BOSS 12: बिग बॉस 12 के कंटेस्टेंट शिवाशीष दर्शकों का ध्यान खींचने में कामयाब हो रहे हैं। कॉमनर जोड़ी में आए बिजनेस शिवाशीष के दोस्त ने उनसे जुड़े कई राज साझा किए हैं। मिस्टर इंदौर और मिस्टर मध्यप्रदेश रह चुके शिवाशीष मिश्रा पेशे से एक मॉडल भी हैं जो कई न्यूड और सेमी न्यूड फोटोशूट करवा चुके हैं। इस बात का खुलासा शिवाशीष को करीबी दोस्त और सेलिब्रिटी फोटोग्राफर अमित खन्ना ने किया है।
बॉलीवुड लाइफ से बातचीत में अमित ने कहा, ”शिवाशीष एक अच्छा लड़का है। मैंने उसे बिग बॉस के शो में देखकर हैरान था। उसका लाइफ को लेकर काफी रिलैक्स एटीट्यूट है। वह लोगों की मदद के लिए हमेशा तैयार रहता है। मैं उसे करीब चार सालों से जानता हूं। मुझे लगता है कि वह बिग बॉस के घर में आसानी ने एडजस्ट कर लेगा।”
बिग बॉस के प्रीमियर एपिसोड में शिवाशीष ने अपने लाइफस्टाइल के बारे में बताया था। जिसे जानकर दर्शक हैरान रह गए थे। शिवाशीष का रहन-सहन किसी राजा से कम नहीं है। अमित ने बिग बॉस कंटेस्टेंट की लाइफस्टाइल के बारे में कहा, ”मुझे लगता है कि वह अच्छे से कर सकता है। शुरूआती दिनों में उसने मुंबई में काफी स्ट्रगल किया है। इसके अलावा वह बिल्कुल भी शर्मीला नहीं है। मैंने उसके साथ कई न्यूड और सेमी न्यूड फोटोशूट्स किए हैं। उसके पास गजब का आत्मविश्वास है।”
अमित ने आगे कहा, ”शिवाशीष को किसी भी चीज से डर नहीं लगता है। उसे किसी भी चीज की परवाह भी नहीं है। मुझे लगता है कि उसका यही एटीट्यूट घर में मदद करेगा।” शिवाशीष के दोस्त ने खुलासा किया कि शिवाशीष काफी धार्मिक व्यक्ति है। शिवाशीष के दोस्त ने बताया के कि वे दोनों ही शिव के भक्त हैं।
Bigg Boss 12: सुखविंदर, मीका के साथ भी परफॉर्मेंस दे चुकी हैं अनूप जलोटा की गर्लफ्रेंड जसलीन मथारू