Jasleen Matharu: बिग बॉस फेम जसलीन मथारू ने उनके ऊपर बनाए दीपक ठाकुर के अश्लील वीडियो को लेकर अपना दर्द बयां किया है। हाल ही में स्पॉट ब्वॉय को दिए एक इंटरव्यू में जसलीन ने दीपक के उस वीडियो के लेकर कहा है कि ‘दीपक ने मेरे ऊपर एक वीडियो बनाया था जो कि उसे फनी लगा था लेकिन वह बिल्कुल भी फनी नही था। उस वीडियो के वायरल होने के बाद मैं बहुत परेशान हुई हूं। लोग मुझे गंदे-गंदे मैसेज भेज रहे थे, जिसके बारे में मैं बोल भी नही सकती।’ इस दौरान जसलीन ने कहा कि किसी को भी हक नही है कि वो अपने सोशल मीडिया या कही पर भी मेरा नाम लेकर वीडियो डाले। दीपक ने सारी लिमिट्स को क्रॉस किया है।
वीडियो के बारे में अपना दर्द बयां करते हुए जसलीन ने आगे कहा- ‘वह वीडियों में कह रहा है कि मैं जसलीन के साथ स्विमिंग पूल में डुबकी लगाऊंगा। मैं अभी भी यही सोच रही हूं कि वह ऐसा कैसे कर सकता है। जैसे ही मैंने ये वीडियों देखा मैंने तुरंत पुलिस में इसकी शिकायत की।’
बता दें हाल ही दीपक ठाकुर ने अपने सोशल मीडिया (टिक-टॉक) पर बिग-बॉस के घर के अंदर की जसलीन मथारू की एक बिकनी वीडियो पोस्ट किया था जिसमें वह जसलीन के साथ स्विमिंग पूल में डुबकी लगाने की बात कहते हुए नजर आए थे। देखते-देखते यह वीडियो काफी वायरल हो गया था। वीडियो के वायरल होनेे के बाद लोगों ने जसलीन पर काफी भद्दे कमेंट किए थे। जसलीन के मुताबिक जब इस वीडियो को उन्होंने देखा तो दीपक के खिलाफ पुलिस में शिकायत दर्ज करवाई। पुलिस ने मामले में दिलचस्पी दिखाते हुए दीपक को कॉल किया जिसके बाद वह जसलीन से माफ़ी मांगते हुए वीडियों डिलीट कर दिया था।