BIGG BOSS 12: टीवी का पॉपुलर रियलिटी शो बिग बॉस का नया सीजन दर्शकों को खासा पसंद आ रहा है। शो में कभी घरवाले आपस में झगड़ बैठते हैं तो कभी अपने लाइफ से जुड़ी खट्टी-मीठी यादों को शेयर करते हुए नजर आ रहे हैं। कंटेस्टेंट दीपिका कक्कड़ का एक वीडियो सोशल मीडिया पर बार-बार देखा जा रहा है जिसमें वह शाहरुख खान के साथ पहली बार मुलाकात का वाकया घरवालों संग शेयर करते हुए नजर आ रही हैं।
Jab DIPIKA met SRK @iamsrk pic.twitter.com/GWCLV2fDm7
— Dipika Kakar Ibrahim (@ms_dipika) September 23, 2018
दीपिका बताती हैं, ”कोरियोग्राफर टेरेंस लुईस, अभिनेत्री उर्मिला मातोंडकर और शाहरुख खान से मुलाकात हुई थी। जिसके बाद हम शूटिंग करने के लिए शाहरुख खान के घर पर गए थे।” दीपिका ने आगे कहा, ”जितना आप इन बड़े लोगों के साथ काम करते हैं न, उतना आपको समझ आता है कि ये वहां पर क्यों हैं? ये लोग इतने दयालु हैं, इतने जमीन से जुड़े हुए हैं। उन्होंने (शाहरुख खान) शूट शुरू होने से पहले कहा था कि मैं अपनी को-एक्टर से मिलना चाहता हूं। मैं तो वही पर बेहोश हो गई थी कि को-एक्टर, मुझे शाहरुख की को-एक्टर का टैग मिला था। बहुत मजेदार था।”
‘बिग बॉस 12’ में इस बार मुकाबला कॉमनर जोड़ियों और सिंगल्स के बीच है। सेलिब्रिटी में श्रीसंत, दीपिका कक्कड़, नेहा पेंडसे, करणवीर बोहरा और सृष्टि रोडे को बिग बॉस हाउस में एंट्री मिली है जबकि जोड़ियों में अनूप जलोटा-जसलीन, दीपक ठाकुर-उर्वशी, कृति-रौशमी, सबा-सोमी, शिवाशीष-सौरभ पटेल, रोमिल- निर्मल की जोड़ी नजर आ रही है। बिग बॉस के घर में इस वक्त कुल 17 सदस्य हैं। जोड़ियां और सिंग्लस दर्शकों का अपने-अपने अंदाज से दिल जीतने की कोशिश कर रहे हैं।
