Bigg Boss 12 Start Date and Time, Contestants List 2018: ‘बिग बॉस सीजन 12’ का आज रात 9 बजे से आगाज होने वाला है। शो में शामिल होने वाले कुछ कटेंस्टेंट्स के नाम सामने आने के बाद लोगों का उत्साह और ज्यादा बढ़ गया है। शो में ड्रामे का तड़का तब लगेगा जब प्रतिभागी छोटी-छोटी बातों पर झगड़ते हुए नजर आएंगे। दिलचस्प बात यह है कि दर्शकों को ‘वूट एप’ के जरिए वोट करके दो प्रतियोगियों के नाम तय करने का मौका मिलेगा जो चार कंटेस्टेंट्स में से मुख्य घर में प्रवेश करेंगे।
इसके अलावा पहले कुछ एपिसोड में दर्शकों के मनोरंजन के लिए बहुत सारे रोचक खुलासे होंगे। ‘बिग बॉस सीजन 12’ के ओपनिंग एपिसोड में बिग बॉस के एक्स कंटेस्टेंट्स जैसे शिल्पा शिंदे और मनवीर गुर्जर नजर आ सकते हैं। कुछ मीडिया रिपोर्ट्स में बताया जा रहा है कि शो के पहले एपिसोड में बिग बॉस की एक्स कंटेस्टेंट हिना खान भी सरप्राइज एंट्री लेगी और एक दिन प्रतिभागियों के साथ रूकेंगी। ऐसे में माना जा रहा है कि शो में मनोरंजन का तड़का लगना तय है। उम्मीद की जा रही है कि हिना खान शो को एक अच्छी शुरूआत दे सकती हैं। बीते सीजन में हिना खान अपने बड़बोलेपन को लेकर चर्चा में रही थीं।
वहीं शो का सबसे बड़ा ट्विस्ट भारती सिंह और उनके पति हर्ष लिम्बाचिया हैं। मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, भारती और हर्ष शो में बतौर कंटेस्टेंट्स के रूप में नहीं नजर आएंगे। लेकिन घर के सदस्यों और होस्ट सलमान खान के बीच एक माध्यम होगा जो कि शो सबसे बड़ा सरप्राइज होगा। बता दें कि शो में 6 सेलिब्रेटी जोड़ी और 6 कॉमनर जोड़ियां घर में दाखिल की जाएंगी। सेलिब्रेटीज में भारती सिंह और हर्ष, शालीन भनोट और दलजीत कौर, दीपिका कक्कड़ , सृष्टि रोडे, अनूप जलोटा, श्रीसंत, करण वोहरा, सुबुही जोशी, नेहा पेंडसे होंगे। वहीं कॉमनर जोड़ी में निर्मल सिंह और रोमिल चौधरी, रॉबिन गुर्जर के नाम सामने आ रहे हैं। ‘बिग बॉस सीजन 12’ आज से रात 9 बजे कलर्स चैनल पर ऑनएयर किया जाएगा।
लंदन शॉपिंग की तस्वीरें देख हिना खान के फैन्स बोले- ‘वाह.. फैशन आइकॉन’ तो भिड़ गए हिना हेटर्स!