Bigg Boss 12 23rd October 2018 Episode: सलमान खान के शो बिग बॉस-12 ने दर्शकों के बीच उत्साह को बरकरार रखा हुआ है। बिग बॉस में घरवालों के बीच होने वाली बहस और तकरार दर्शकों का ध्यान आकर्षित कर रही है। एक के बाद एक शो में ट्विस्ट आ रहे हैं। मंगलवार को बिग बॉस ने घरवालों को BB Poultry Farm नाम से नया टास्ट दे दिया है।

नए टास्क के तहत मेघा धड़े को पॉल्ट्री फार्म का मालिक बनाया गया है। जबकि घर के दूसरे सदस्यों को दुकानदार। टास्क को पूरा करने के लिए प्रतिभागियों को अड्डे इकठ्ठा कर पॉल्ट्री फर्म के मालिक को देना होगा और साथ ही साथ विरोधियों के अंडे को नष्ट भी करना होगा। टास्क के दौरान श्रीसंत ने पहला अंडा हासिल किया। उन्होंने इस अंडे को करणवीर को दिया। इसके बाद उन्हें रोमिल के गुड़िया को नष्ट कर दिया। दूसरा अंडा सृष्टि को मिला उन्होंने शिवाशीष के गुड़िया को बर्बाद कर दिया। टास्क के दौरान शिवाशीष ने करणवीर का अंडा चुरा लिया। खास बात यह भी रही की दीपिका और सुरभि आपस में भिड़ गए और फिर डिस्क्वालिफाई हो गए। दीपक ने तीसरा अंडा हासिल किया और श्रीसंत के अंडे को नष्ट कर दिया।

इससे पहले श्रीसंत और दीपक के बीच बहस हो गई। दरअसल दीपक ने साबा को सपोर्ट किया इसपर श्रीसंत काफी परेशान हो गए। श्रीसंत ने मीडिल फिंगल दिखलाया तो दीपक और उनके बीच टक्कर भी हो गई। मेघा धड़े ने करणवीर को सलाह दी है कि वो बिग बॉस का घर साफ करने की बजाए अपने इमेज को साफ करें। मेघा ने श्रीसंत को लेकर कहा कि वो दोनों इमोश्नली एक-दूसरे से जुड़े हुए हैं।

https://www.jansatta.com/entertainment/

Live Blog

21:55 (IST)23 Oct 2018
ऊर्वशी ने सोमी से कही यह बात


ऊर्वशी ने सोमी से कहा है कि आप अपनी बहन के बीना कमजोर है। सोमी और ऊर्वशी के बीच बहस हुई है।

21:44 (IST)23 Oct 2018
दीपक को तीसरा अंडा मिला

दीपक को तीसरा अंडा मिल चुका है उन्होंने श्रीसंत के पास पड़े एक अंडे को नष्ट भी कर दिया है।

21:38 (IST)23 Oct 2018
दीपिका और सुरभी हुए डिस्क्वालिफाई

बिग बॉस की तरफ से मिले टास्क को पूरा करने के दौरान दीपिका और सुरभी डिस्कवालिफाई हो गए हैं। दोनों टास्क के दौरान एक दूसरे से भिड़ गए।

21:31 (IST)23 Oct 2018
बिग बॉस ने दिया टास्क

बिग बॉस ने घर के सदस्यों को नया टास्क दिया है। करणवीर ने बिग बॉस से मिले नए टास्क को पढ़ा। नए टास्क में मेघा पॉलट्री फार्मस के किरदार में नजर आएंगी। सभी दूसरे प्रतिभागी दुकानदार के किरदार में नजर आएंगे वो सभी अड्डे इकठ्ठा करेंगे और इसे किसान को देंगे।

21:19 (IST)23 Oct 2018
मेघा ने श्रीसंत को लेकर कही यह बात

मेघा धड़े ने श्रीसंत और दीपिका के बारे में कहा कि यह दोनों इमोशनली एक-दुसरे से जुड़े हुए हैं।

21:15 (IST)23 Oct 2018
सृष्टि ने अनूप से कही यह बात

सृष्टि ने अनूप जलोटा से कहा है कि वो उनकी पार्टनर (जसलीन) से बदला लेकर रहेंगी।

21:14 (IST)23 Oct 2018
मेघा धड़े ने करणवीर को दी सलाह

मेधा धड़े ने करणवीर को सलाह दी है कि बिग बॉस का घर साफ करने के बजाए अपनी इमेज को साफ करें। उन्होंने घर के सदस्यों को कुछ नाम भी दिया है।

21:07 (IST)23 Oct 2018
दीपक ने श्रीसंत पर लगाया आरोप

दीपक ने श्रीसंत पर आरोप लगाया कि उन्होंने मीडिल फिंगर दिखाया है। लेकिन श्रीसंत ने इसका बचाव किया और दोनों के बीच बहस भी हुई।