Shilpa Shinde On Bigg Boss 18: विवादित रियलिटी शो ‘बिग बॉस 18’ दर्शकों को काफी पसंद आ रहा है। इसमें हर दिन कंटेस्टेंट्स कुछ न कुछ ऐसा कर देते हैं, जो वायरल हो जाता है। हाल ही में दिग्विजय राठी और रजत दलाल की शो में खूब लड़ाई हुई, जिसे लोगों ने पसंद किया। आम लोगों के साथ-साथ सेलेब्स भी ये शो देखते हैं और इसे देखने के बाद घर में मौजूद कंटेस्टेंट्स को लेकर अपने रिव्यू भी शेयर करते हैं।

अब बिग बॉस 11 की विनर रह चुकी टीवी एक्ट्रेस शिल्पा शिंदे ने शो के बारे में बात की है। उन्होंने एक इंटरव्यू में बताया है कि घर में उन्हें किसका गेम पसंद आ रहा है और किसकी दोस्ती उनकी अच्छी नहीं लग रही है। चलिए जानते हैं कि उन्होंने शो को लेकर अपने क्या व्यू दिए हैं।

YRKKH Spoiler : ‘रूही’ नहीं अभीरा-अरमान का ही बेटा है ‘दक्ष’, ‘ये रिश्ता क्या कहलाता है’ में अब आएगा धमाकेदार ट्विस्ट

शिल्पा ने किया दिग्विजय को सपोर्ट

‘भाबीजी घर पर हैं’ फेम एक्ट्रेस शिल्पा शिंदे ने एक इंटरव्यू में दिग्विजय राठी के बारे में खुलकर बात की है और साथ ही उन्हें सपोर्ट भी किया है। उन्होंने कंटेस्टेंट के गेम की खूब तारीफ करते हुए कहा है कि वह जो करना चाहते हैं, उसे लेकर वह क्लियर हैं। सिर्फ इतना ही नहीं, एक्ट्रेस ने शिल्पा शिरोडकर और करणवीर मेहरा की दोस्ती पर भी बात की है।

ईटाइम्स के साथ बात करते हुए शिल्पा शिंदे ने दिग्विजय को लेकर कहा कि मुझे वह पसंद है। वो जो करना चाहता हैं, उसे लेकर वह काफी क्लियर हैं। वह कम उम्र में बहुत मैच्योर दिखता हैं। इसके बाद उन्होंने करण-दिग्विजय की दोस्ती पर कहा कि वह बाद में घर में आया था तो वह कोई भी ग्रुप चुन सकता था। मुझे सच में लगता है कि उनकी दोस्ती अच्छी है। मुझे लगता है कि चुम और दिग्विजय ‘खतरों के खिलाड़ी 14’ विनर के दोस्त हैं। शिल्पा शिरोडकर उनकी दोस्त नहीं हैं।

बता दें कि शिल्पा शिंदे पहली इंसान नहीं हैं, जिन्होंने दिग्विजय राठी को सपोर्ट किया है। इससे पहले सोशल मीडिया सेंसेशन उर्फी जावेद, ‘फुकरा इंसान’ यानी अभिषेक मल्हान और मुनव्वर भी दिग्विजय को सपोर्ट कर चुके हैं।

फराह खान लगाएंगी ईशा की क्लास

बता दें कि इस वीकेंड का वार पर भी सलमान खान ‘बिग बॉस 18’ को होस्ट करते हुए दिखाई नहीं देने वाले हैं। बल्कि उनकी जगह फराह खान शो का हिस्सा बनेंगी। अब इसका एक प्रोमो भी सामने आ गया है, जिसमें फराह, ईशा सिंह की क्लास लगाते हुए दिखाई दे रही हैं। वह ईशा को बताती हैं कि कैसे वह पूरे दिन सिर्फ शो में करणवीर मेहरा की ही बात करती रहती हैं।

Bigg Boss 18: ‘उसके पास एक डायरी थी’ करणवीर मेहरा ने बताया सुशांत सिंह राजपूत ने की थी शराब की लत छुड़वाने में उनकी मदद, बोले- जब मैंने सुना…