Bigg Bos 18: टीवी का सबसे बड़ा रियलिटी शो ‘बिग बॉस 18’ जल्द शुरू हो रहा है। इसके प्रीमियर की तारीख 6 अक्टूबर है। ये सीजन बाकी सीजन से हटके होने वाला है, क्योंकि इस बार होगा टाइम का तांडव। कंफर्म कंटेस्टेंट्स को लेकर कई नाम सामने आ चुके हैं और कुछ लोग ऐसे हैं जिन्होंने बैकआउट कर लिया है। इसी बीच शिल्पा शिंदे ने एक वीडियो शेयर किया है, जिसमें उन्हें बिग बॉस का कॉल आया है और उन्होंने कहा कि वो दोबारा सलमान खान के साथ काम करेंगी।
वीडियो में शिल्पा शिंदे बैठी हैं और अचानक उनके फोन में बिग बॉस का मैसेज आता है, जिसे देखकर वो हैरान हो जाती हैं। वो कहती हैं बिग बॉस ने मुझे मैसेज क्यों किया? ये एक वॉयस नोट होता है, जैसे ही शिल्पा उसे सुनती हैं आवाज आती है, “बिग बॉस जानते हैं कि शिल्पा आप बहुत जल्द अपने फेवरेट स्टार के साथ काम करने वाली हैं।” ये सुन शिल्पा कहती हैं,”मेरे फेवरेट स्टार, यानी सलमान जी के साथ काम करने का मौका मिलेगा।” ये सुनकर शिल्पा खुशी से फूले नहीं समातीं और कहती हैं “बिग बॉस आपने मेरा दिन बना दिया, अब मुझसे और इंतजार नहीं हो रहा। बिग बॉस अगर आप मेरा फ्यूचर बता सकते हो तो बेचारे कंटेस्टेंट्स का क्या होगा? ये तो टाइम ही बताएगा।”
फैंस के रिएक्शन
शिल्पा शिंदे के वीडियो पर उनके फैंस खुशी जाहिर करने वाले हैं। सभी को ये शिल्पा की तरफ से एक हिंट लग रहा है कि वो Bigg Boss 18 का हिस्सा होने वाली हैं। फैंस उन्हें लिख रहे हैं कि वो बेसब्री से उनके शो में आने का इंतजार कर रहे हैं। हालांकि शिल्पा ने सिर्फ ये हिंट दिया है कि वो सलमान के साथ काम करने वाली हैं, वो बिग बॉस के शो होगा या कुछ और, ये पता नहीं है।
शिल्पा शिंदे ने जीता था Bigg Boss 11
हाल ही में ‘खतरों के खिलाड़ी 14’ में सुर्खियां बटोर चुकीं शिल्पा शिंदे पहले भी इस शो का हिस्सा रह चुकी हैं। शिल्पा शिंदे ने Bigg Boss 11 में न सिर्फ नजर आई थीं, बल्कि उन्होंने ये शो जीता भी था।
ये है कंफर्म कंटेस्टेंट्स
शो में इस बार टीवी स्टार्स नजर आने वाले हैं। पिछले कुछ सीजन की तरह यूट्यूबर या फिर सोशल मीडिया इंफ्लूएंसर नजर नहीं आने वाला है। कंफर्म कंटेस्टेंट्स की बात करें तो निया शर्मा, शोएब इब्राहिम, अविनाश मिश्रा, नायरा बनर्जी और ‘अनुपमा’ फेम मुस्कान बामने का नाम इस लिस्ट में शामिल है।