बिग बॉस के घर में इस समय आपको घर आए घरवाले टास्क में सदस्यों के घरवाले नजर आ रहे हैं। पिछली बार जब हिना के ब्वॉयफ्रेंड रॉकी जायसवाल ने घर के अंदर एंट्री की थी तब हिना ने काफी सारे आंसू बहाए थे। उन्हें बिग बॉस की बात ना मानते हुए भी देखा गया था। जिसके बाद शिल्पा शिंदे उनके मेलोड्रामा का मजाक उड़ाते हुए देखी गई थीं। एक बार फिर से घर में रॉकी की एंट्री होने वाली है क्योंकि खान के परिवार की तरफ से वही शो में एंटर हुए हैं।
हालांकि उनकी यह खुशी कुछ समय की होती है क्योंकि रॉकी राष्ट्रीय टीवी पर बहुत बड़ी गलती कर बैठते हैं। दरअसल वूट के एक्सट्रा डोज में हिना लव त्यागी से बातचीत में बताती हैं कि वो रॉकी से बहुत ज्यादा नाराज हैं क्योंकि उन्होंने राष्ट्रीय टीवी पर अपनी जैकेट दोबारा पहनी है। एक्ट्रेस लव को बताती है कि उसके पास बहुत सारी जैकेट्स हैं इसके बावजूद उन्होंने अपने कपड़े रिपिट कर दिए जोकि सही नहीं है। वहीं दूसरे वीडियो में हिना लव से नाराज होते हुए दिखती हैं क्योंकि त्यागी उन्हें आउटफिट सिलेक्ट करने में मदद नहीं करते हैं।
वीडियो में दिखाया जाता है कि हिना कपड़ो को लेकर थोड़ा असमंजस की स्थिति में हैं। वो यह निर्णय नहीं ले पा रही हैं कि नए साल के मौके पर क्या पहने क्योंकि उनके कपड़े खत्म हो गए हैं। यह देखना काफी दिलचस्प होगा कि क्या हिना अपने कपड़े रिपिट करती हैं क्योंकि अब तक बिग बॉस के घर में उन्होंने कपड़े दोबारा नहीं पहने हैं।