रिएलिटी शो बिग बॉस में कल के एपिसोड में सभी ने देखा कि किस तरह सभी को हराते हुए लोपामुद्रा घर की नई कैप्टन बन जाती है। कैंप्टंसी की टास्क के दौरान सभी दावेदारों लोपा, बानी और मनवीर को रिंग टास्क जीतना था। आखिर में जिसके हाथ में रिंग होगी वो टास्क को जीतकर घर का अगला कैप्टन बन जाएगा। टास्क के दौरान लोपा बानी के हाथ में चोट लगा देती है। जिसके बाद घर मे मनवीर और लोपा दावेदार रह जाते हैं। बीच में लोपा थोड़ी देर के लिए सो जाती हैं तभी पास में बैठी नितिभा और मोना मनवीर को उससे रिंग छीनने के लिए कहती हैं। लेकिन मनवीर ऐसा नहीं करते। बाद में जब मनवीर को नींद आ जाती है तभी लोपा मौके का फायदा उठाती हैं और रिंग छीन लेती हैं। जिसके बाद वो टास्क जीतकर घर की कैप्टन बन जाती है। अब घर के सदस्यों से वो बदला लेंगी।

आज रात के एपिसोड में दर्शकों को लोपा और प्रियंका के बीच तीखी बहस देखने को मिलेगी। जग्गा राउस से कहती हैं कि लोपामुद्रा मैं कसम खाती हूं कि आप सोच नहीं सकती मैं आपके साथ कहा तक जाउंगी। मैं चाहती हूं कि दर्शक ये देख सकें कि ये रिएलिटी में क्या है। इसपर लोपा कहती हैं कि इंसान फंसा हुआ है मजबूर है तब उसके मुंह पर आप पानी डालते हो? अगर आपमें हिम्मत है तो तब कीजिए ना जब वो इंसान आपको जवाब दे सके। करारा जवाब दे सके। तुमने कहा था ना कैप्टन बनके दिखा। दिखा दिया वो बदला था मेरे लिए। मेरा कैप्टन बनना तुमसे बदला लेना था। नहीं तो तुम्हारी जैसी टुच्ची लड़कियां जो ऑडिशन भी क्रैक नहीं कर सकतीं शायद ऑडिशन में तुम्हारी जैसी लड़कियों को खड़ा भी नहीं करते होंगे। तुम्हारे जैसी लड़की के कमेंट से मुझे कोई फर्क नहीं पड़ता। तो इसलिए अपना बेस्ट ट्राई करो। इसपर प्रियंका कहता है मैं एक आम औरत को सौ बार कपड़े बदलने की जरूरत नहीं होती। सौ बार मेकअप करने की जरूरत नहीं होती। इसके जवाब में लोपा कहती हैं- तुम ना छोटी चीजें… छोटी हरकतें, गिरी हुई हरकत कर सकती हो मैं नहीं कर सकती। मैं उतना नहीं गिर सकती जितना तुम गिर सकती हो। इसलिए मुझसे उम्मीद भी मत करना।

बता दें कि ऐसा लगता है कि मोनालीसा का दिल टूट गया है। हर किसी को एक्ट्रेस की मनु पंजाबी के साथ उनकी करीबी दोस्ती के बारे में पता ही है। इसकी वजह से उनकी निजी जिंदगी पर काफी असर पड़ रहा है। उनके ब्वॉयफ्रेंड विक्रांत सिंह राजपूत ने खुलेतौर पर अपनी नाराजगी जाहिर की है। उन्होंने कई पब्लिकेशन के सामने भी अपनी नाराजगी के बारे में बात की थी। लेकिन अब लगता है कि मोना के लिए चीजें काफी बेकार हो चुकी हैं। इसकी वजह विक्रांत का मोनालीसा से ब्रेकअप कर लेना है।