बिग बॉस के हर सीजन में एक ना एक लव अफैयर जरूर देखने को मिलते है। बिग बॉस 10 भी लगता है इससे अछूता नहीं रहने वाला। आने वाले और कुछ दिनों में घर आए सभी मेहमानों में पहला कपल के तौर पर मनु पंजाबी और मोनालिसा देखने को मिल सकते हैं। दोनों के बीच बढ़ी बढ़ी सी नज़दीकियां अभी से महसूस की जा रही है। कमाल की बात ये है कि ये दोनों बिल्कुल अलग अलग खेमों से हैं।

जहां मनु पंजाब इंडियावाले गैंग से आते हैं तो वहीं मोनालिसा सेलिब्रटी ग्रुप की है। दोनों के बीच लंबी लंबी बातचीत देखी जा रही है। हाल ही में बिग बॉस के नए प्रोमो में भी मनु को मोनालीसा से अपने दिल की बातें शेयर करते हुए दिखाया गया है। जिसमें वह कहते नजर आ रहे हैं वह थोड़े से पागल हैं लोगों से जल्दी अटैच हो जाते हैं और फिर वही लोग उन्हें दुख पहुंचाते हैं। इससे पहले के सीजन में भी कुशाल टंडन और गौहर खान, आर्यन वैद और अनुपमा वर्मा, तनिषा मुखर्जी और अरमान कोहली जैसी जोड़ियां बिग बॉस के घर में देखने को मिली है। ऐसा माना जाता है कि कंटेस्टेंट घर के अंदर खुद को सुरक्षित करने के लिए जोड़ी मनाते है। घर से बाहर आने के बाद ये प्यार ज्यादा नहीं चलता।