बिग बॉस 10 के सेलेब कंटेस्टेंट करन मेहना यानि नैतिक बिग बॉस हाउस के अंदर होते हुए भी अपनी पत्नी निशा रावल के लिए करवा चौथ का व्रत रखने वाले हैं। दस साल से चल रहे इस रिश्ते में ऐसा पहली बार है जब करन और निशा एक दूसरे से दूर हैं। ऐसे में करन अपने हर साल के रुटीन को फॉलो करते हुए इस साल भी व्रत रख रहे हैं। करन हर साल निशा के लिए व्रत रखते आए हैं। शो के दौरान दूसरे कंटेस्टेंट गौरव चोपड़ा से बातचीत के दौरान करन ने कहा कि दस साल की शादी में पहली बार वह करवा चौथ पर अपनी पत्नी से दूर हैं। एक तरफ जहां करन घर के अंदर होते हुए भी निशा के लिए व्रत रख रहे हैं। वहीं निशा ने भी पति की लंबी उम्र के लिए करवा चौथ का व्रत रखा है। इस मौके पर उन्होंने एक पार्टी में रखी। इस पार्टी में उनके करीबी दोस्त शामिल थे। सभी ने साथ मिलकर इंजॉय किया और इस दिन को यादगार बनाया।
वीडियो: पति की लंबी उम्र के लिए पूरे देश में महिलाएं मना रही हैं करवा चौथ का त्योहार
[jwplayer 9wQJ900J]
खबर है कि करन को इस शो में लाना कलर्स के लिए उतना आसान नहीं रहा। करन को बिग बॉस का हिस्सा बनाने के लिए काफी मनाना पड़ा। बताया जा रहा है कि चैनल ने कई बार करन से मुलाकात की। पैसों को लेकर भी काफी चर्चा हुई। आखिरकार चैनल उन्हें एक करोड़ रुपए देने को तैयार हो गया। इतनी बड़ी रकम का ऑफर सुन नैतिक भी मान गए और शो में आने के लिए राजी हो गए।
‘कलर्स’ चैनल पर रियलिटी शो ‘बिग बॉस का 10वें सीजन’ की शुरुआत हो चुकी है। जैसा कि पहले से ही तय था बिग बॉस का ये सीजन खास सेलिब्रेटी के लिए नहीं बल्कि हिन्दुस्तान के आम आदमियों के लिए है। सलमान खान की धमाकेदार एंट्री के साथ शो की शुरुआत हुई। शो के पहले एपिसोड पर दीपिका पादुकोण अपनी पहली हॉलीवुड फिल्म ‘ट्रिपल एक्स-द रिटर्न ऑफ जेंडर केज’ के प्रमोशन के लिए आईं। दीपिका पादुकोण ने यहां एक जबर्दस्त परफॉर्मेंस भी दी। जैसा कि बिग बॉस के पिछले सीजन के एंडिंग में ही ये हिंट दे दिया गया था कि अगला सीजन कुछ हट कर होने वाला है। सलमान खान ने यहां कहा था कि इंडिया इसे अपना ही घर समझे। उसके बाद लाखों की तादाद में लोगों ने अपने वीडियो ऑडिशन के लिए भेजे थे। उनमें से पंद्रह सेलेक्टेड और युनीक कंटेस्टेंट को बिग बॉस के घर के लिए चुना गया।
Read Also:Bigg Boss 10 के कंटेस्टेंट करन मेहरा की वाइफ ने घर पर रखी करवा चौथ पार्टी, See Pics