बिग बॉस के 19 नवंबर 33 वें एपीसोड की शुरुआत ek ho gaye hum सॉन्ग की म्यूजिक से होती है। सभी इस गाने की धुन सुनकर जागते हैं। इसके बाद बिग बॉस रोहन को कनफैशन रूम में बुलाते हैं और उससे दो घर वालों को जेल भेजने के लिए कहते हैं। रोहन बिग बॉस के सामने जेल में भेजने के लिए मनु और मनवीर के नामों को सजस्ट करता है। कनफैशन रूम से बाहर आकर रोहन मनु और मनवीर को जेल जाने के लिए कहता है लेकिन वे दोनों ही उसका कहना नहीं मानते हैं और उसे जेल में रहने के कुछ नियमों के बदलाव करने को कहते हैं। इसके सभी कंटेस्टेंट लिविंग रूम में बिग बॉस से बातें करते हैं।
.@rohan4747 chooses #ManuPunjabi & #ManveerGurjar to be punished and put behind bars! What do you think will happen next? #BB10 pic.twitter.com/mjp2xK9x17
— Bigg Boss (@BiggBoss) November 18, 2016
Do you think #ManuPunjabi and #ManveerGurjar will follow captain @rohan4747's orders or will they stick to their decision? #BB10 pic.twitter.com/4xSZQ7TFzJ
— Bigg Boss (@BiggBoss) November 18, 2016
Housemates gather in the living room as Bigg Boss addresses them regarding @rohan4747's captaincy! #BB10 pic.twitter.com/7pn2awcEMs
— Bigg Boss (@BiggBoss) November 18, 2016
रोहन बिग बॉस से कहता है कि मनु और और मनवीर दोनों जेल नहीं जा रहे हैं जैसा कि उसने पहले ही कहा था। लेकिन बिग बॉस कहते हैं जो भी कैप्टन की बात मानने से इंकार करता है कि वो उनकी नजर में अपराधी है इसके बाद दोनों जेल में जाते हैं। इसके बाद जेल के बाहर होता है ओमजी बाबा का ड्रामा शुरू। वे मनु और मनवीर के जेल जाने को लेकर फूट-फूट कर होने लगते हैं।
#OmSwami gets all emotional and cries as he comes to the jail to speak to #ManveerGurjar & #ManuPunjabi! #BB10
— Bigg Boss (@BiggBoss) November 18, 2016
जेल के बाहर खड़ी लोकेश को भी रोहन तेज आवाज में अंदर जाने को कहता है लेकिन वो भी जाने से मना कर देती है। रोहन फिर कहता है लेकिन लोकेश चिल्लाकर बोलती है कि अगर किसी में हिम्मत है तो अंदर करके दिखाए। लोकेश रोहन को बच्चा बोलती है। मनु और मनवीर को जेल भेजने के बाद रोहन और लोपा की आपास में काफी टाइम तक बहस चलती है, जिसे राहुल शांत कराते हैं। इसके बाद रोहन और राहुल देव डायनिंग टेबल पर कुछ बातें करते हैं इसी बीच लोकेश हाथ में कुछ लिए राहुल के मुंह के सामने करती है। जिसके बाद राहुल को गुस्सा आता है वो लोकेश को बद्तमीज बोलता है।
Both #ManuPunjabi & #ManveerGurjar retaliate and refuse to go to the jail! Watch now to know why! #BB10 pic.twitter.com/wb5FudF0Yf
— Bigg Boss (@BiggBoss) November 18, 2016
लोकेश बदले में राहुल को थैंक्स बोलती हैं। शो में सबसे दिलचस्प होता है रोहन और गौरव का मुकाबला। दोनों Garnier men hamper का कीचड़ में कड़ा मुकाबला करते हैं, जिसमें रोहन विनर होते हैं। इस हफ्ते शो से एक नहीं दो लोग बेदखल होंगे। अब वो कैन होंगे इसके लिए आपको आगे के एपीसोड देखने होंगे।