इसबार दिसंबर में ही बिग बॉस का फिनाले होने जा रहा है तो घर के सदस्यों में लड़ाईयां तेज हो गई हैं। बिग बॉस के घर के सदस्य जीतने के लिए एक-दूसरे से लड़ते हुए नजर आ रहे हैं। बिग बॉस ने एक प्रोमो शेयर किया है जिसमें कविता कौशिक और रूबीना दिलैक एक-दूसरे से लड़ती हुई नजर आ रही हैं। कलर्स टीवी ने अपने इंस्टाग्राम पेज पर बिग बॉस का प्रोमो शेयर करते हुए लिखा है,’हुआ कविता कौशिक और रुबीना दिलैक के बीच एक मुंहतोड़ झगड़ा! क्या इस वजह से कविता निकल गईं मुख्य द्वार से बाहर ?’

प्रोमो की शुरुआत में कविता कौशिक रुबीना दिलैक से कह रही है,’घर से बाहर चलो, बताऊंगी तुमको मैं।’ इसपर रुबीना दिलैक के पति अभिनव शुक्ला कहते हैं,’क्या बताओगे ?’ इतने में गुस्साते हुए रूबीना दिलैक आ जाती हैं और कहती हैं,’क्या घर से बाहर.. हिम्मत है तो बोलो, मुझसे यहां बात करो। डॉन्ट यू पुश मी (मुझे धक्का मत दो)। ‘

इसके बाद रुबीना ने कविता से कहा,’यह तुम्हारा सच है’ तो पलटवार करते हुए कविता कौशिक कहती है,’तुम्हें अपने पति (अभिनव शुक्ला) का सच पता है ? फिर कविता तालियां बजाने लगती हैं तो रुबीना कहती हैं,’तुम्हारे जैसे ओछे मुंह से नहीं जानना है मुझे, जो बताना है हिम्मत है तो यहां बता, ये जो गुंडागर्दी करती हो वहां जाकर करना मेरे सामने मत करना।’

इसपर कविता कौशिक कहती हैं,’एक लाफा मारूंगी निकल यहां से’ तो दोनों में जबरदस्त बहस होने लगती है। बहस के बाद कविता घर के मुख्य द्वार से बाहर निकल जाती हैं तो निक्की तंबोली कहती हैं,’ वो चली गई !’ रुबीना गुस्साते हुए कविता कौशिक को कहती हैं,’तुम सिर्फ उस लेवल पर जा सकती हो। कविता कौशिक वर्कलैस है और अब वापस आएगी अपना थूका हुआ चाटने।’

कलर्स टीवी ने एक और प्रोमो शेयर किया है जिसमें लिखा है,’ क्या अली गोनी और जैस्मिन ले पाएंगे एक- दूसरे में से किसी एक को घर से बेघर कर देने का कड़ा फैसला?’ प्रोमो में अली जैस्मिन को घर में रहने के लिए कह रहे हैं तो जैस्मिन अली गोनी को घर में रहने के लिए कह रही हैं।