यूट्यूबर भुवन बाम आज किसी पहचान के मोहताज नहीं हैं। वे यूट्यूब के जरिये सबसे अधिक कमाई करने वाले शख्सियत में में से एक हैं। ‘बीबी की वाइन्स’ से मशहूर हुए भुवन के यूट्यूब पर 25 मिलियन से अधिक सब्सक्राइबर्स हैं। भुवन अपने अलग और मजेदार कंटेन्ट के अलावा कॉमेडी के लिए भी जाने जाते हैं।

भुवन के ज्यादातर वीडियो एडल्ट कॉमेडी और ड्रामा बेस्ड हैं। जो काफी मजाकिया और रोचक होते हैं। वो अपने दर्शकों को बांधे रखने और उन्हें अलग-अलग अनुभव कराने के लिए खुद 4-5 किरदार निभाते हैं।

एक महीने की कमाई कर देगी हैरान: सोशल ब्लेड (socialblade.com) के मुताबिक भुवन के यू-ट्यूब पेज से हर महीने की कमाई 11 हजार डॉलर से 175 हजार डॉलर के बीच है। GQ India की एक रिपोर्ट के मुताबिक भुवन की सालाना कमाई 10 करोड़ के आसपास है। उनका चैनल बी+ कैटेगरी में शुमार है। आपको बता दें कि भुवन बाम के ‘बीबी की वाइन्स’ के सिर्फ भारत में ही नहीं, विदेशों में भी हजारों लोग दीवाने हैं।

इसके अलावा भुवन बाम Mivi के ब्रांड एम्बेसेडर हैं। रिपोर्ट के मुताबिक यहां से उन्हें हर साल लगभग 4 करोड़ रुपये मिलते हैं। इसके साथ ही वो Myntra के भी एम्बेसेडर हैं, यहां से उन्हें साल के 5 करोड़ रुपये मिलते हैं। इसके अलावा भुवन कई और ब्रांड्स को एन्डॉर्समेंट करते हैं, जिनमें Arctic Fox, Beardo, Lenskart, Mivi, Tissot और Tasty Treats शामिल हैं।

भुवन बाम यूट्यूब वीडियो बनाने के अलावा म्यूजिक वीडियो और शॉर्ट फिल्मों में भी नजर आ चुके हैं। जल्द ही उनकी एक और वेब-सीरीज आने वाली है। यू-ट्यूब के अलावा भुवन के इंस्टाग्राम पर भी 14 मिलियन से अधिक फॉलोअर हैं। दूसरे प्लेटफॉर्म्स पर भी उनके फॉलोअर्स की तादाद अच्छी-खासी है।