ओयो के ओनर रितेश अग्रवाल एक शो होस्ट करते हैं जिसका नाम है ‘द इमपॉसिबल शो’। इस शो के दूसरे एपिसोड में भुवन बाम गेस्ट के तौर पर पहुंचे। बीबी की वाइन्स नाम का यूट्यूब चैनल चलाने वाले मशहूर यूट्यूब भुवन बाम ने इस दौरान अपनी जिंदगी से जुड़े कई खुलासे किए। इस दौरान भुवन बाम ने ये भी बताया कि वो अपने कॉलेज के समय में कई बार ओयो जा चुके हैं।

भुवन कहते हैं, ”मैं भी कॉलेज के दिनों में कई बार ओयो में मत्था टेक चुका हूं।” जवाब में रितेश कहते हैं, ”बहुत बहुत धन्यवाद, ओयो में कोई रिस्क नहीं है।” भुवन कहते हैं, ”एक्जैक्टली, उस टाइम डर लगता है।” रितेश आगे कहते हैं, ”पहली बार डर लगता है।” भुवन कहते हैं, ”आपको पता है मैं कैसा हूं दसवीं बार भी डर लग रहा था। मैं बहुत दूर जाता था यार, घर से बहुत दूर जाता था मैं।” रितेश कहते हैं, ”उसमें आपने देखा था लोकल आईडी वेलकम रहता था?” भुवन जवाब देते हैं, ”सबकुछ वेलकम रहता था, लेकिन दिल है कि मानता नहीं।”

CineGram: ‘कोई देखभाल करने वाला नहीं…’, शादी पत्नी और बच्चों पर क्या बोले अक्षय खन्ना, कहा- ‘मैं अकेला हूं और…’

भुवन बाम पर भड़के लोग

इंटरव्यू की ये क्लिप सोशल मीडिया पर वायरल हुई तो लोग भड़ास निकालने लगे। एक यूजर ने लिखा, ”कम से कम अपनी गर्ल की रिस्पेक्ट करो भाई, ये सब पब्लिकली बताने वाली चीजें नहीं हैं।” एक यूजर ने लिखा, ”ये सब के असली चेहरे अब दिख रहे हैं धीरे धीरे।” वहीं एक यूजर ने लिखा, ”कूल बनने के चक्कर में 14 साल के रिलेशन वाली बंदी की इज्जत उछाल दी।” वहीं एक यूजर ने लिखा, ”और ये कहता है कि वो अपनी गर्लफ्रेंड की चीजें प्राइवेट रखना पसंद करता है।” वहीं एक यूजर ने लिखा, ”दो दिन पहले इसकी रील देखी थी जिसमें ये कह रहा था कि मैं बंदी के बारे में 4 लोगों में डिस्कस नहीं करना चाहता। रिलेशन पर्सनल होना चाहिए।”

‘फ्री समय रैना’, बादशाह ने अपने कॉन्सर्ट में खुले-आम किया India’s Got Latent को सपोर्ट, पीछे पड़ गई पब्लिक

आपको बता दें, भुवन बाम ने कभी भी अपनी गर्लफ्रेंड का चेहरा या नाम रिवील नहीं किया है। उन्होंने हमेशा बताया है कि उनकी लंबे समय से एक ही गर्लफ्रेंड है मगर वो अपनी पर्सनल लाइफ लोगों के सामने नहीं लाना चाहते हैं।

अर्पिता भट्टाचार्य को डेट कर रहे हैं भुवन बाम?

भुवन बाम अक्सर सोशल मीडिया पर अपनी गर्लफ्रेंड की तस्वीरें शेयर नहीं करते हैं। इसके अलावा, उन्होंने कभी भी अपनी गर्लफ्रेंड का नाम पब्लिकली कंफर्म नहीं किया है। हालांकि, कई रिपोर्ट्स के मुताबिक, भुवन की गर्लफ्रेंड का नाम अर्पिता भट्टाचार्य है, और इंटरनेट पर उनकी कुछ तस्वीरें भी हैं।

‘बाप इतना भी गलत नहीं था’, आर्य बब्बर ने माना स्मिता पाटिल संग पिता के अफेयर से खराब हो गए थे उनके रिश्ते, बताया मीडिया वाले पूछते थे ऐसे सवाल