Bhuvan Bam: यू-ट्यूब पर अपने वीडियोज के जरिए दर्शकों के बीच अपनी खास पहचान बनाने वाले भुवन बाम ने हाल ही में अपने इंस्टा अकाउंट से एक वीडियो शेयर किया है। इस वीडियो में भुवन फैंस को बहुत ही अच्छी सीख दे रहे हैं। भुवन अपने इस वीडियो के जरिए लाखों लोगों को इंस्पायर कर रहे हैं। वीडियो में भुवन पेरेंट्स पर बात कर रहे हैं। इस टॉपिक को जिस तरह से भुवन अपने फैंस के सामने रख रहे हैं वह बेहद शानदार है। वीडियो में भुवन की एक-एक बात फैंस के दिल में उतर रही है। ऐसे में वीडियो देख कर ज्यादातर फैंस कहते नजर आए- ‘भाई दिल छू गई तेरी बात’।

भुवन अपनी वीडियो में शुरुआत में कहते हैं- ‘आखिरी बार आपने अपने पेरेंट्स से कब बात की थी। ये नहीं कि टीवी देख रहे थे और हम..हम..कर रहे हैं। और वो.. बोले जा रहे हैं। क्योंकि मैं भी अभी इसे लर्न कर रहा हूं अपनी लाइफ में। हम बड़े हो रहे हैं पेरेंट्स भी जानते हैं कि हमें अब स्पेस चाहिए। पर हम ये भूल रहे हैं कि अगर हम बडे़ हो रहे हैं तो वह भी तो बूढ़े हो रहे हैं। पता नहीं आपके साथ ऐसा होता है या नहीं…’ (यहां देखें भुवन बाम का ये इमोशनल कर देने वाला वीडियो स्वैप करके वीडियो आगे बढ़ाएं:-)

भुवन की इस वीडियो को अब तक 16 घंटों में 596,104 लोग देख चुके हैं। वीडियो को यूजर्स काफी पॉजिटिव रिस्पॉन्स दे रहे हैं। भुवन ऐसे ही पॉपुलर नहीं हुए, उन्होंने इस मुकाम को हासिल करने में अपना बहुत सारा कीमती वक्त दिया है।

एक ही कमरे में बैठ कर तरह तरह के कंटेंट्स के साथ अपने वीडियोज बनाए हैं वह भी बिना किसी और की मदद के। भुवन की वीडियोज में अकेले भुवन ही सभी कैरेक्टर्स निभाते हैं। भुवन इस वक्त यंग जनरेशन के बीच बेहद पॉपुलर हैं।

(और ENTERTAINMENT NEWS पढ़ें)