एक्ट्रेस और फिल्म डायरेक्टर दिव्या खोसला कुमार इस वक्त अपने रिलेशनशिप स्टेटस को लेकर चर्चा में हैं। सोशल मीडिया पर दावा किया जा रहा है कि दिव्या ने अपने इंस्टाग्राम हैंडल से पति भूषण कुमार का सरनेम हटा दिया है और टी-सीरीज को भी अनफॉलो कर दिया है। कयास लगाये जा रहे हैं कि दिव्या और उनके पति भूषण कुमार के बीच कुछ ठीक नहीं चल रहा है और दोनों तलाक ले सकते हैं। इसी बीच भूषण कुमार की टीम ने बयान जारी किया है।

जूम की रिपोर्ट के मुताबिक भूषण कुमार की टीम ने तलाक की खबरों को बेबुनियादी और गलत बताया है। टी-सीरीज़ के प्रवक्ता ने इस मामले पर कहा कि दिव्या खोसला ने अपनी ज्योतिष मान्यताओं के कारण अपना सरनेम हटाया है। ये उनका पर्सनल फैसला है, जिसका लोगों को सम्मान करना चाहिए। उन्होंने अपने पहले सरनेम में एक अतिरिक्त ‘एस’ भी जोड़ा, जो उनके ज्योतिषीय विश्वास के अनुसार लिया गया एक और निर्णय है।

हालांकि भूषण कुमार की टीम के इस बयान के बाद भी लोगों के कयास थमने का नाम नहीं ले रहे हैं। लोगों का कहना है कि भले ही ज्योतिष के कहने पर दिव्या ने सरनेम हटा दिया है, लेकिन उन्होंने टी-सीरीज को क्यों अनफॉलो किया है।

आपको बता दें कि दिव्या अपने नाम के आगे दिव्या खोसला कुमार लिखती थीं। लेकिन अब उनके इंस्टाग्राम हैंडल पर उनका नाम दिव्या खोसला लिखा है। उन्होंने अपने पति का सरनेम हटाकर सरनेम में एक S जोड़ा है, जिसके बाद उनके प्रोफाइल का नाम Divya Khossla हो गया है।

दिव्या और भूषण कुमार की शादी को कई साल बीत चुके हैं और दोनों हर मौके पर एक साथ खड़े नजर आते हैं। दोनों की उम्र में 10 साल का अंतर है। दिव्या 36 साल की हैं और भूषण की उम्र 46 है। इसे लेकर भी लोग कह रहे हैं कि दोनों के रिश्ते में दरार आ सकती है। हालांकि इसे लेकर दिव्या की ओर से कोई प्रतिक्रिया सामने नहीं आई है।