बॉलीवुड की जानी मानी एक्ट्रेस भूमि पेडनेकर एक्टिंग में आने से पहले असिस्टेंट डायरेक्टर रह चुकी हैं। एक्ट्रेस ने हाल ही में बताया कि वह यश राज फिल्म्स के साथ बतौर असिस्टेंट डायरेक्टर काम करती थीं। उन्होंने कास्टिंग डायरेक्टर शानू शर्मा को असिस्ट किया है। इसके साथ ही भूमि ने ये भी बताया कि वह रणवीर सिंह और पंकज त्रिपाठी का ऑडिशन भी ले चुकी हैं।

हाल ही में Mashable को दिए इंटरव्यू में भूमि ने बताया कि उन्हें पहली बार 7,000 का पेचेक मिला था। एक्ट्रेस ने कहा,”मेरी पहली तनख्वाह यशराज फिल्म्स से थी। यह 7,000 रुपये का था और मैं बहुत एक्साइटेड थी। मैंने अपनी पहली तनख्वाह अपनी मां को दी थी, वह अभी भी उनके पास होगी। मैंने एक फिल्म स्टूडेंट के रूप में लोन लिया था और मैं जो कुछ भी कमाती थी उसका अधिकांश हिस्सा मेरे लोन को चुकाने में खर्च हो जाता था।”

भूमि ने याद किया जब उनकी अटेंडेंस कम होने के कारण उन्हें व्हिस्लिंग वुड्स कॉलेज से निकाल दिया गया था। वह बतौर असिस्टेंड डायरेक्टर काम के लिए दोस्तों के पास पहुंची, लेकिन फिर वाईआरएफ ने उन्हें असिस्टेंट कास्टिंग डायरेक्टर के रूप में नौकरी का ऑफर मिला।

भूमि ने अपने कास्टिंग डायरेक्टर के 6 सालों के करियर के बारे में बताया। उन्होंने कहा,”मैं वास्तव में एक अच्छी कास्टिंग डायरेक्टर थी। उन छह सालों में मैंने YRF के साथ कई अलग-अलग काम किए। मैंने ‘पाउडर’ के लिए पंकज त्रिपाठी का ऑडिशन लिया था। मुझे लगता है कि उन्हें याद भी होगा। क्योंकि हमने इस बारे में बात भी की थी।”

रणवीर सिंह का ऑडिशन भी लिया

भूमि ने रणवीर सिंह के ऑडिशन को याद किया। भूमि ने कहा कि रणवीर में तब भी स्टार वाली बात थी। भूमि ने कहा कि वह उस वक्त ‘बैंड बाजा बारात’ के लिए ऑडिशन कर रहे थे। “मैं रणवीर के ऑडिशन प्रोसेस का हिस्सा थी। जिस वक्त वह रूम में आए, एक अजीब सा औरा था। एक एनर्जी थी और वो अपना बेस्ट देने के लिए पूरे तैयार थे। और मैंने वास्तव में उसके साथ कुछ लाइन्स की थी। ये बहुत की शानदार था।”