भोजपुरी एक्ट्रेस सहर अफशा इस वक्त सुर्खियों में हैं। करियर की ऊंचाईयों पर पहुंचकर एक्ट्रेस ने धर्म के खातिर फिल्म इंडस्ट्री छोड़ दी और अब वह दुल्हन के जोड़े में नजर आ रही हैं। सहर ने कुछ महीनों पहले ही इस्लाम धर्म की खातिर इंडस्ट्री छोड़ने का ऐलान किया था। अब उन्होंने इस्लामिक रीति-रिवाज से शादी करके फैंस को चौंका दिया है।

सहर ने अरीज शेख नाम के शख्स से शादी की है। एक्ट्रेस ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर मेहंदी से लेकर शादी तक की कई तस्वीरें शेयर की हैं। जिनमें वह बेहद खूबसूरत दिख रही हैं। शादी की हर रस्म में सहर ने हिजाब पहना हुआ है। ग्लैमर की दुनिया छोड़ एक्ट्रेस का यूं निकाह करना चर्चा का म बना हुआ है। उनकी शादी की रस्मों में सना खान भी नजर आईं।

सहर ने कुछ समय पहले सोशल मीडिया पर लिखा था,”यह सब संयोग से हुआ कि मैं इस इंडस्ट्री में आ गई और आगे बढ़ती रही, लेकिन अब मैंने यह सब खत्म करने का फैसला किया है। मैं अपना बाकी का जीवन अल्लाह के आदेश के अनुसार बिताने का इरादा रखती हूं। अब मुझे भले ही मुझे बहुत सारी दौलत और शोहरत भी क्यों ना मिल जाए लेकिन अब मैं इस राह पर कदम नहीं रखुंगी। क्योंकि मैंने अब सब कुछ खत्म करने का पूरा मन बना लिया है। इस पोस्ट को शेयर करते हुए सहर ने कैप्शन में लिखा कि आपके साथ मैं यह साझा करके बहुत खुश हूं। हर किसी का शुक्रिया, दुआ में याद रखना।”

सना खान ने भी ग्लैमर छोड़ अपनाया हिजाब
बता दें कि सहर अफशा एंटरटेनमेंट की दुनिया में पहली नहीं हैं, इनसे पहले सना खान ने भी अपना करियर छोड़ हिजाब अपना लिया था। सना खान ने साल 2005 में अपने करियर की शुरुआत की थी और कई फिल्मों में काम किया। बिग बॉस सीजन 6 में उन्हें पहचान मिली। एक्ट्रेस ने ‘जय हो’ और ‘टॉयलेट एक प्रेम कथा’ में भी काम किया। अपने करियर के बीच सना खान ने एक दिन अचानक सोशल मीडिया पोस्ट से फैंस को हैरान कर दिया।

सना ने साल 2020 में मौलाना अनस सईद संग निकाह की तस्वीरें शेयर करते हुए बताया था कि उन्होंने जैसे इंसान की कामना की थी वो उन्हें मिल गया है और उन्होंने बुर्का अपना लिया है। अब वह अल्लाह के बताए रास्ते पर चलेंगी। सना ने आइटम गर्ल इमेज छोड़ खुद को धर्म के रास्ते पर ले जाने का फैसला लिया, वह अक्सर अल्लाह और कर्मों की बातें करती दिखती हैं।