Bhoot -Part One: The Haunted Ship Movie Review: विक्की कौशल और भूमि पेडनेकर की फिल्म भूत की स्पेशल स्क्रीनिंग रखी गई थी। 21 फरवरी को फिल्म रिलीज होने जा रही है। फिल्म स्क्रीन को हिट करे उससे पहले सेलेब्स के लिए मुंबई में इस फिल्म की स्पेशल स्क्रीनिंग रखी गई। इस दौरान विक्की कौशल की फिल्म देखने के लिए अनन्या पांडे, कैटरीना कैफस अर्जुन कपूर, ईशान खट्टर, जाह्नवी कपूर और यामी गौतम भी आए। इसके अलावा औऱ भी सेलेब्स थे जो कि Bhoot देखने पहुंचे।

बात करें अगर फिल्म की कहानी की तो फिल्म एक ऐसे शिप की कहानी है जो कि कई सालों बाद अचानक समंदर के किनारे पर आकर खड़ा हो जाता है । जिसे देख कर सब चौक जाते हैं। शिप में कोई इंसान नहीं है यह हैरान कर देता है। इसके बाद शुरू होता है डर का गेम। शिप को देखने के लिए एक ऑफिसर आता है। ऑफिस कोई औऱ नहीं बल्कि विक्की कौशल हैं। विक्की इस शिप में घूमते हैं और जांच पड़ताल करते हैं।

बाद में उन्हें अहसास होता है कि इस शिप में उनके अलावा कोई और भी है। इस बीच शिप में कई अजीब अजीब हरकतें और बदलाव भी होते हैं। कोई साया विक्की के पीछे घूमता नजर आता है। अचानक वह चुड़ैल का रूप धारण कर लेती है। कौन है वह चुड़ैल उसके साथ वह बच्ची कौन है? ट्रेलर काफी रोमांच पैदा कर देने वाला है। ट्रेलर देखते समय अहसास होता है कि जैसे यह सब खुद के साथ बीत रहा होगा।

भानु प्रताप सिंह के डायरेक्शन में बनी विक्की कौशल की ये फिल्म रीयल स्टोरी पर बेस्ड है। यह फिल्म एक ‘घोस्ट शिप’ की कहानी है। डायरेक्टर का दावा है कि ये फिल्म सच्ची घटना पर आधारित है। एक इंटरव्यू के दौरान उन्होंने बताया था कि उनकी फिल्म एक न्यूज पोर्टल में छपी कहानी पर बेस्ड है।

Quick Movie Review: भूत

Bhoot Director: भानू प्रताप सिंह

Bhoot Cast: विक्की कौशल, भूमि पेडनेकर

 

Live Blog

10:11 (IST)21 Feb 2020
एक्साइटेड हैं दर्शक, फिल्म देखने पहुंच रहे सिनेमाघर..

विक्की कौशल की फिल्म भूत देखने के लिए सिनेमाघरों की तरफ लोग रुख कर रहे हैं। फिल्म में विक्की कौशल काफी सस्पेंस से भरे दिख रहे हैं। फिल्म देखने पहुंचे लोग काफी एक्साइटेड नजर आ रहे हैं। 

09:32 (IST)21 Feb 2020
'सही मायनों में हॉरर फिल्म है Bhoot...'

नुसरत यहीं नहीं नहीं रुकीं। उन्होंने इसफिल्म को लेकर तारीफों के और पुल बांधे। नुसरत ने कहा- विक्की कौशल सिंपली तुम फेंटैस्टिक हो। हॉरर फिल्में जैसी होनी चाहिए सही मायनों में ये फिल्म ऐसी है।

09:22 (IST)21 Feb 2020
फिल्म देख क्या बोलीं एक्ट्रेस नुसरत?

फिल्म भूत नुसरत भरूचा ने भी देखी। उन्होंने इस फिल्म को देखने के बाद फिल्म बनाने वालोंऔर फिल्म कलाकारों की भी खूब तारीफ की। नुसरत ने लिखा- ओह माय गॉड मैं थिएटर में सन्ना गई। मेरे आस पास के लोग बुरी तरह से डरे हुए थे। ऐसी पहली हिंदी मूवी है जिसे देख कर सब इतना डर रहे हैं। ये फिल्म आपको अपनी सीट पर कांपने पर मजबूर कर देगी। आपके सारे पॉपकर्न सीटपर बिखर जाएंगे।

 

21:32 (IST)20 Feb 2020
विक्की कौशल की फिल्म से है उम्मीद

पिछले एक साल में रिलीज हुईं 7 हॉरर थ्रिलर फिल्में बॉक्स ऑफिस पर फ्लॉप साबित हुई हैं। इन फिल्मों को तो जनता ने खारिज कर दिया है अब ऐसे में विक्की कौशल की फिल्म से उम्मीद की जा रही है कि ये जनता को कुछ नयापन देने में कामयाब होगी।

21:08 (IST)20 Feb 2020
बहन इसाबेल के साथ विक्की कौशल की फिल्म देखने पहुंची कैटरीना

कैटरीना कैफ अपनी बहन इसाबेल के साथ विक्की कौशल की फिल्म देखने पहुंची। इस दौरान कैटरीना की खुशी देखते ही बन रही थी।इस दौरान कैटरीना कैफ ने वाईट कलर की शॉर्ट ड्रेस संग ब्लू जैकेट पहन रखा था।

19:07 (IST)20 Feb 2020
रीयल स्टोरी पर बेस्ड है विक्की कौशल की फिल्म

भानु प्रताप सिंह के डायरेक्शन में बनी विक्की कौशल की ये फिल्म रीयल स्टोरी पर बेस्ड है। यह फिल्म एक 'घोस्ट शिप' की कहानी है। डायरेक्टर का दावा है कि ये फिल्म सच्ची घटना पर आधारित है। एक इंटरव्यू के दौरान उन्होंने बताया था कि उनकी फिल्म एक न्यूज पोर्टल में छपी कहानी पर बेस्ड है।

18:40 (IST)20 Feb 2020
भूतहा जगह पर फिल्म के प्रमोशन के लिए जा रहे हैं विक्की कौशल

मेकर्स ने भूत इन माय सिटी कैम्पेन शुरू किया है। विक्की ने पोस्ट में लिखा है कि जितना डरावना उतना बेहतर। हमें बताएं अपने शहर के सबसे भूतिया स्थान के बारे में, हो सकता है विक्की वहां प्रमोशन के लिए पहुंच जाएं।

18:17 (IST)20 Feb 2020
विक्की ने सीखा डर का सामना करना

विक्की ने अपने डर का सामना करना सीख़ लिया है। एक इंटरव्यू के दौरान उन्होंने कहा था कि शूट से पहले उन्हें गहरे पानी से भी काफी डर लगता था लेकिन कुछ सीन पानी के अंदर थे और घंटों शूटिंग के बाद काफी हद तक वह डर भी दूर हुआ।

17:51 (IST)20 Feb 2020
भूली भटियारी का महल पहुंचे विक्की कौशल

फिल्म के प्रचार के लिए विकी डायरेक्टर भानु प्रताप सिंह के साथ दिल्ली के मशहूर 'भूली भटियारी का महल' पहुंचे। यह महल काफी हॉन्टेड माना जाता है, यहां विजिट कर विकी ने काफी हिम्मत दिखाई है।

16:29 (IST)20 Feb 2020
स्पेशल स्क्रीनिंग BHOOT के लिए आए अर्जुन कपूर

अर्जुन कपूर भी विक्की कौशल की फिल्म भूत देखने स्पेशल स्क्रीनिंग पर आए।

 

16:17 (IST)20 Feb 2020
हॉरर फिल्म को देख खड़े हो रहे रोंगटे

विक्की कौशल की फिल्म के पोस्टर्स हर जगह वायरल हो रहे हैं। विक्की की फिल्म के एक से एक पोस्टर रोंगटे खड़े कर देने वाले हैं..

16:15 (IST)20 Feb 2020
अपनी फिल्म देखने और सेलेब्स का स्वागत करने कुछ ऐसे पहुंचे विक्की कौशल

अपनी फिल्म देखने और सेलेब्स का स्वागत करने कुछ ऐसे पहुंचे विक्की कौशल

15:35 (IST)20 Feb 2020
कैटरीना कैफ पहुंची Bhoot देखने..

कैटरीना कैफ भी इस फिल्म को देखने के लिए पहुंची थीं। स्पेशल स्क्रीनिंग के दौरान कैटरीना व्हाइट फ्रॉक और ब्लू डेनिम शर्ट में नजर आईं। बता दें कैटरीना और विक्की कौशल इन दिनों एक दूसरे के साथ काफी घूमते फिरते दिख रहे हैं। रूमर्स तो ये भी हैं कि दोनों एक दूसरे को इन दिनों डेट कर रहे हैं। बात में कितनी सच्चाई है इस बारे में तो अभी कुछ नहीं कहा जा सकता। लेकिन कैटरीना विक्की को फुल सपोर्ट देती दिखीं।   

15:23 (IST)20 Feb 2020
Bhoot देख कर क्या बोलीं हुमा कुरैशी?

इस फिल्म को देख कर हुमा ने कहा-ये फिल्म इंडिया की बेस्ट हॉरर फिल्म है। मैंने पहली बार यहां ऐसी फिल्म देखी है। ये फिल्म बहुत डरावनी है और किसी रोलर से कम नहीं है ये फिल्म। क्या डेब्यू है सर। औऱ विक्की कौशल तुम अनबिलीवेबल, कमाल हो तुम। हमेशा की तरह। फिल्म की पूरी टीम और मेरी प्रिय भूमि पेडनेकर आग लगा दी। शशांक खेतान करण जौहर वाह।'