Bhoot One The Haunted Ship Box Office Collection Day 2: बॉलीवुड एक्टर विक्की कौशल की फिल्म भूत पार्ट वन- द हॉन्टेड शिप (Bhoot One The Haunted Ship) ने धीमी लेकिन अच्छी शुरुआत की है। जहां फिल्म ने पहले दिन 5.10 करोड़ रुपये का कलेक्शन किया वहीं दूसरे दिन फिल्म ने 5.52 करोड़ की कमाई की है, जिसके बाद फिल्म की अब तक की कुल कमाई 10.62 करोड़ हो गई है।
विक्की कौशल की फिल्म को दर्शकों और क्रिटिक्स से मिला जुला रिस्पॉन्स मिल रहा है। इस फिल्म को बॉलीवुड में अबतक की सबसे शानदार हॉरर फिल्म बताया जा रहा है। फिल्म के निर्माता करण जौहर और हीरू जौहर हैं। वहीं, इसका निर्देशन भानू प्रताप सिंह ने किया है। फिल्म की कहानी की बात करें तो पृथ्वी का किरदार निभा रहे विक्की कौशल एक शिपयार्ड कंपनी में अधिकारी होते हैं जिनकी पत्नी (भूमि पेडणेकर) और बेटी एक दुर्घटना में मारे जाते हैं। विक्की अपने दुखद अतीत से उबर नहीं पाता जिसके चलते उसे अभी भी अपनी बेटी और पत्नी दिखाई देते हैं।
Highlights
विक्की कौशल की भूत एक हॉरर थ्रिलर फिल्म है। ये कहानी एक समुद्री जहाज के बारे है, जो अचानक मुंबई के किनारे आकर खड़ा हो जाता है। विक्की कौशल के किरदार पृथ्वी को इस जहाज की जांच करने भेजा जाता है, जिसके बाद पता चलता है कि ये जहाज भूतिया है।
ट्रेड एनालिस्ट तरण आदर्श ने ट्वीट कर विक्की कौशल की फिल्म का दूसरे दिन का कलेक्शन बताया है। फिल्म ने दूसरे दिन 5.52 करोड़ रुपए की कमाई की है।
विक्की कौशल ने कहा कि मुझे लगता है मैं और आयुष्मान कहीं न कहीं आपस में जुड़े हुए हैं। हम 'कॉफी विद करण' में साथ गए थे, हमने साथ में एक अवॉर्ड शो की मेजबानी की है। इसके बाद हमें राष्ट्रीय पुरस्कार को भी आपस में बांटा है और अब हमारी फिल्में भी एक ही दिन पर रिलीज हो रही हैं।
भूत और शुभ मंगल ज्यादा सावधान फिल्म के कलेक्शन को देखते हुए इतना साफ है कि आयुष्मान की फिल्म की पकड़ बॉक्स ऑफिस पर विक्की की फिल्म की अपेक्षा ज्यादा मजबूत है।
भूत में विक्की कौशल के साथ भूमि पेडनेकर और आशुतोष राणा ने काम किया है। ये विक्की कौशल की पहली हॉरर फिल्म है और उनकी एक्टिंग की खूब तारीफें हो रही हैं।
दर्शक फिल्म देखकर मिले जुले रिएक्शन दे रहे हैं। कुछ लोगों को फिल्म पसंद आ रही है तो फिर कुछ लोगों को फिल्म की कहानी पसंद नहीं आई है।
आशुतोष राणा का अभिनय अच्छा है। अपने किरदार को ठीक से पेश करने में वह सफल रहे हैं। दुख, अवसाद और डर के भावों को उन्होंने सफलतापूर्वक अभिव्यक्त किया है। आशुतोष राणा तो ऐसी भूमिकाओं के लिए अब एक पसंदीदा नाम बन चुके हैं।
भानु प्रताप सिंह के डायरेक्शन में बनी विक्की कौशल की ये फिल्म रीयल स्टोरी पर बेस्ड है। यह फिल्म एक ‘घोस्ट शिप’ की कहानी है। डायरेक्टर का दावा है कि ये फिल्म सच्ची घटना पर आधारित है। एक इंटरव्यू के दौरान उन्होंने बताया था कि उनकी फिल्म एक न्यूज पोर्टल में छपी कहानी पर बेस्ड है। फिल्म देख हर कोई डर रहा है।
विक्की कौशल कितने कमाल के एक्टर हैं इस बात में किसी को कोई शक नहीं है। भूत फिल्म में भी विक्की ने दमदार एक्टिंग की है जिससके चलते फैंस जमकर उनकी तारीफ कर रहे हैं।