Bhoot One The Haunted Ship Box Office Collection Day 2: बॉलीवुड एक्टर विक्की कौशल की फिल्म भूत पार्ट वन- द हॉन्टेड शिप (Bhoot One The Haunted Ship) ने धीमी लेकिन अच्छी शुरुआत की है। जहां फिल्म ने पहले दिन 5.10 करोड़ रुपये का कलेक्शन किया वहीं दूसरे दिन फिल्म ने 5.52 करोड़ की कमाई की है, जिसके बाद फिल्म की अब तक की कुल कमाई 10.62 करोड़ हो गई है।

विक्की कौशल की फिल्म को दर्शकों और क्रिटिक्स से मिला जुला रिस्पॉन्स मिल रहा है। इस फिल्म को बॉलीवुड में अबतक की सबसे शानदार हॉरर फिल्म बताया जा रहा है। फिल्म के निर्माता करण जौहर और हीरू जौहर हैं। वहीं, इसका निर्देशन भानू प्रताप सिंह ने किया है। फिल्म की कहानी की बात करें तो पृथ्वी का किरदार निभा रहे विक्की कौशल एक शिपयार्ड कंपनी में अधिकारी होते हैं जिनकी पत्नी (भूमि पेडणेकर) और बेटी एक दुर्घटना में मारे जाते हैं। विक्की अपने दुखद अतीत से उबर नहीं पाता जिसके चलते उसे अभी भी अपनी बेटी और पत्नी दिखाई देते हैं।

Live Blog

Highlights

    12:32 (IST)23 Feb 2020
    हॉरर थ्रिलर फिल्म है भूत

    विक्की कौशल की भूत एक हॉरर थ्रिलर फिल्म है। ये कहानी एक समुद्री जहाज के बारे है, जो अचानक मुंबई के किनारे आकर खड़ा हो जाता है। विक्की कौशल के किरदार पृथ्वी को इस जहाज की जांच करने भेजा जाता है, जिसके बाद पता चलता है कि ये जहाज भूतिया है।

    11:57 (IST)23 Feb 2020
    तरण आदर्श ने ट्वीट कर बताया फिल्म का कलेक्शन

    ट्रेड एनालिस्ट तरण आदर्श ने ट्वीट कर विक्की कौशल की फिल्म का दूसरे दिन का कलेक्शन बताया है। फिल्म ने दूसरे दिन 5.52 करोड़ रुपए की कमाई की है।

    11:29 (IST)23 Feb 2020
    आयुष्मान खुराना को लेकर विक्की कौशल ने कही बड़ी बात

    विक्की कौशल ने कहा कि मुझे लगता है मैं और आयुष्मान कहीं न कहीं आपस में जुड़े हुए हैं। हम 'कॉफी विद करण' में साथ गए थे, हमने साथ में एक अवॉर्ड शो की मेजबानी की है। इसके बाद हमें राष्ट्रीय पुरस्कार को भी आपस में बांटा है और अब हमारी फिल्में भी एक ही दिन पर रिलीज हो रही हैं।

    10:57 (IST)23 Feb 2020
    आयुष्मान और विक्की कौशल की टक्कर

    भूत और शुभ मंगल ज्यादा सावधान फिल्म के कलेक्शन को देखते हुए इतना साफ है कि आयुष्मान की फिल्म की पकड़ बॉक्स ऑफिस पर विक्की की फिल्म की अपेक्षा ज्यादा मजबूत है।

    09:49 (IST)23 Feb 2020
    विक्की कौशल की पहली हॉरर फिल्म है भूत

    भूत में विक्की कौशल के साथ भूमि पेडनेकर और आशुतोष राणा ने काम किया है। ये विक्की कौशल की पहली हॉरर फिल्म है और उनकी एक्टिंग की खूब तारीफें हो रही हैं।

    09:48 (IST)23 Feb 2020
    फिल्म को मिल रहे हैं मिले जुले रिएक्शन

    दर्शक फिल्म देखकर मिले जुले रिएक्शन दे रहे हैं। कुछ लोगों को फिल्म पसंद आ रही है तो फिर कुछ लोगों को फिल्म की कहानी पसंद नहीं आई है।

    09:47 (IST)23 Feb 2020
    आशुतोष राणा की हो रही है तारीफ

    आशुतोष राणा का अभिनय अच्छा है। अपने किरदार को ठीक से पेश करने में वह सफल रहे हैं। दुख, अवसाद और डर के भावों को उन्होंने सफलतापूर्वक अभिव्यक्त किया है। आशुतोष राणा तो ऐसी भूमिकाओं के लिए अब एक पसंदीदा नाम बन चुके हैं।

    09:46 (IST)23 Feb 2020
    कुछ इस तरह है फिल्म की कहानी

    भानु प्रताप सिंह के डायरेक्शन में बनी विक्की कौशल की ये फिल्म रीयल स्टोरी पर बेस्ड है। यह फिल्म एक ‘घोस्ट शिप’ की कहानी है। डायरेक्टर का दावा है कि ये फिल्म सच्ची घटना पर आधारित है। एक इंटरव्यू के दौरान उन्होंने बताया था कि उनकी फिल्म एक न्यूज पोर्टल में छपी कहानी पर बेस्ड है। फिल्म देख हर कोई डर रहा है।

    09:46 (IST)23 Feb 2020
    विक्की कौशल ने की दमदार एक्टिंग

    विक्की कौशल कितने कमाल के एक्टर हैं इस बात में किसी को कोई शक नहीं है। भूत फिल्म में भी विक्की ने दमदार एक्टिंग की है जिससके चलते फैंस जमकर उनकी तारीफ कर रहे हैं।