Bhoot Movie Review, Rating, Box Office Collection Updates: विक्की कौशल की फिल्म भूत सिनेमाघरों में आ चुकी है। 21 फरवरी को रिलीज हुई ‘भूत’ को तरह तरह के रिएक्शन मिल रहे हैं। फिल्म को देखकर ज्यादातर लोग कह रहे हैंकि – ‘डर वाला फैक्टर है।’ कई लोग इसे विक्की कौशल की बेस्ट डार्क फिल्म कह रहे हैंतो किसी का कहना है कि फिल्म में विक्की का अभिनय बहुत शानदार है। विक्की की फिल्म को सोशल मीडिया पर तो सराहा जा ही रहा है। वहीं फिल्म को सेलेब्स और क्रिटिक के भी अच्छे रिएक्शन मिल रहे हैं। फिल्म में विक्की पृथ्वी नाम के एक ऐसे व्यक्ति की भूमिका में हैं जो सीबर्ड शिप पर सर्विंग ऑफिसर है। उसकी जिंदगी में मोड़ तब आता है जब उसे एक ऐसे शिप का चार्ज थाम दिया जाता है जो कि हॉन्टेड है।
इस शिप की भी अपनी कहानी है- एक सुबह जुहू बीच पर अचानक ये शिप समंदर किनारे मिलता है, जिसे देख कर सब चौक जाते हैं। शिप में कोई इंसान नहीं है यह हैरान कर देता है। इसके बाद शुरू होता है डर का गेम। शिप को देखने के लिए एक ऑफिसर पृथ्वी आता है। पृथ्वी इस शिप में घूमते हैं और जांच पड़ताल करता है।
बाद में उन्हें अहसास होता है कि इस शिप में उनके अलावा कोई और भी है। इस बीच शिप में कई अजीब अजीब हरकतें और बदलाव भी होते हैं। कोई साया पृथ्वी के पीछे घूमता नजर आता है। अचानक वह चुड़ैल का रूप धारण कर लेती है। कौन है वह चुड़ैल उसके साथ वह बच्ची कौन है? ये जानने के लिए सिनेमाघरों की तरफ रुख करना होगा, फिलहाल देखें फिल्म को पब्लिक और सेलेब्स के अलावा क्रिटिक के कैसे रिव्यूज मिल रहे हैं:-
Movie Review: भूत Bhoot
Bhoot Director: भानू प्रताप सिंह
Bhoot Cast: विक्की कौशल, भूमि पेडनेकर
Bhoot Ratings:3.5

Highlights
नुसरत भरूचा ने लिखा कि कल रात मैंने भूत फिल्म देखी। और यकीन मानिए मैं वाकई में थिएटर में चिल्लाई। आसपास बैठे लोग भी चिल्ला रहे थे। अभी तक की सबसे खतरनाक हॉरर फिल्म जो मैंने देखी है।
हुमा ने कहा-ये फिल्म इंडिया की बेस्ट हॉरर फिल्म है। मैंने पहली बार यहां ऐसी फिल्म देखी है। ये फिल्म बहुत डरावनी है और किसी रोलर से कम नहीं है ये फिल्म। क्या डेब्यू है सर। औऱ विक्की कौशल तुम अनबिलीवेबल, कमाल हो तुम। हमेशा की तरह। फिल्म की पूरी टीम और मेरी प्रिय भूमि पेडनेकर आग लगा दी। शशांक खेतान करण जौहर वाह।
विक्की कौशल कितने कमाल के एक्टर हैं इस बात में किसी को कोई शक नहीं है। भूत फिल्म में भी विक्की ने दमदार एक्टिंग की है जिससके चलते फैंस जमकर उनकी तारीफ कर रहे हैं।
यह कहानी है पृथ्वी (विकी कौशल) की जो एक शिपिंग ऑफिसर है। उसकी बीवी (भूमि पेडणेकर) और बेटी की मौत पानी में डूबने से हो गई है, जिसके लिए वो ख़ुद को ज़िम्मेदार मानता है।
हॉरर फिल्म्स के नजरिए से देखें तो फिल्म में बहुत कुछ नहीं देखने मिलेगा लेकिन बॉलीवुड में अब तक बनती रही हॉरर फिल्मों को देखते हुए ये फिल्म एक अच्छी कोशिश है।
फिल्म में कहानी को एक नएपन के साथ पेश किया गया है. एक्टिंग और विजुअल इफेक्ट्स की बात करें तो फिल्म में काफी अच्छा काम हुआ है
पत्नी और बच्ची की मौत के बाद से विक्की कौशल सदमे में हैं और उन्हें वो अक्सर नजर आने लगते हैं। वहीं, खुद को जिम्मेदार मानते हुए विक्की कौशल हमेशा महिलाओं की मदद की कोशिश भी करते हैं।
फिल्म की कहानी एक शिप के ईर्द-गिर्द घूमती है. इस शिप का नाम सी बर्ड है जिसे लेकर कई भूतिया कहानियां फेमस हैं। फिल्म में विक्की कौशल एक शिपिंग ऑफिसर के किरदार में हैं जिन्हें अचानक से तट पर आ गए इस जहाज को वहां से हटाने का जिम्मा सौंपा जाता है।
भूत को लेकर हेटर्स सामने आए हैं फिल्म को लेकर कहा जा रहा हैकि फिल्म बेकार है। देखने केलिए कुछ खास नहीं है। अब फिल्म कैसी है ये तो आपको खुद डिसाइड करना चाहिए। इसके लिए भूत देखकर आना जरूरी है।
भूत फिल्म इतनी डरावनी बताई जा रही है कि लोग कह रहे हैं कि अकेले बैठ कर इस फिल्म को नहीं देखा जा सकता। वहीं धरमा प्रोडक्शन का एक वीडियो सामने आया है जिसमें दिखाया गया है कि कुछ लोग इस फिल्म को कैसे अकेले बैठ कर देखने की हिम्मत कर रहे हैं-
तरण आदर्श ने फिल्म भूत को अपने वन वर्ड रिव्यू में डल कहा है। फिल्म को डेढ़ स्टार्स दिए हैं। कहा गया है कि ये फिल्म अपने टाइटल की वजह से फेल हो गई है क्योंकि फिल्म में टाइटल जैसीकोई बात ही नहीं है।थोड़ा बहुत डरावने सीन और काफी लंबी है फिल्म।
फिल्म भूत को लेकर तरण आदर्श का रिव्यू सामने आया है। ट्रेड एनेलिस्ट तरण आदर्श के मुताबिक फिल्म डल है। इस फिल्म को उन्होंने सिर्फ डेढ़ स्टार ही दिया है। विक्की कौशल के फैंस इस बात से काफी हैरान हैं कि उनके फेवरेट स्टार की फिल्म को इतने कम स्टार्स क्यों दिए गए हैं? ऐसे में लोग भड़के हुए नजर आ रहे हैं। फैंस के मुताबिक विक्की कौशल की फिल्म को अभी तक अच्छे रिएक्शन ही मिले हैं।
विक्की कौशल की फिल्म को मिल रहे ऐसे रिएक्शन। दर्शक कह रहे हैं कि फिल्म काफी स्कैरी है। फिल्म में इतनी अच्छी पकड़ हैकि आप कुछ भी मिस करना नहीं चाहोगे।
भूत को लेकर कहा जा रहा है कि मॉर्निंग में शोज देखने वालों की अच्छी खासी गिनती है। ऐसे में मॉर्निंग कलेक्शन अच्छा होगा फिल्म का। ऑडियंस फिल्म को पॉजिटिव रिस्पॉन्स दे रही है। फिल्म देख कर लोग इसे ट्रू हॉरर फिल्म कह रहे हैं।
इस फिल्म को देख कर हुमा ने कहा-ये फिल्म इंडिया की बेस्ट हॉरर फिल्म है। मैंने पहली बार यहां ऐसी फिल्म देखी है। ये फिल्म बहुत डरावनी है और किसी रोलर से कम नहीं है ये फिल्म। क्या डेब्यू है सर। औऱ विक्की कौशल तुम अनबिलीवेबल, कमाल हो तुम। हमेशा की तरह। फिल्म की पूरी टीम और मेरी प्रिय भूमि पेडनेकर आग लगा दी। शशांक खेतान करण जौहर वाह।
विक्की कौशल की फिल्म भूत देखने के लिए सिनेमाघरों की तरफ लोग रुख कर रहे हैं। फिल्म में विक्की कौशल काफी सस्पेंस से भरे दिख रहे हैं। फिल्म देखने पहुंचे लोग काफी एक्साइटेड नजर आ रहे हैं।
भानु प्रताप सिंह के डायरेक्शन में बनी विक्की कौशल की ये फिल्म रीयल स्टोरी पर बेस्ड है। यह फिल्म एक ‘घोस्ट शिप’ की कहानी है। डायरेक्टर का दावा है कि ये फिल्म सच्ची घटना पर आधारित है। एक इंटरव्यू के दौरान उन्होंने बताया था कि उनकी फिल्म एक न्यूज पोर्टल में छपी कहानी पर बेस्ड है। फिल्म देख हर कोई डर रहा है।
विक्की कौशल और भूमि पेडनेकर की फिल्म भूत की स्पेशल स्क्रीनिंग रखी गई थी। 21 फरवरी को फिल्म रिलीज होने जा रही है। फिल्म स्क्रीन को हिट करे उससे पहले सेलेब्स के लिए मुंबई में इस फिल्म की स्पेशल स्क्रीनिंग रखी गई। इस दौरान विक्की कौशल की फिल्म देखने के लिए अनन्या पांडे, कैटरीना कैफस अर्जुन कपूर, ईशान खट्टर, जाह्नवी कपूर और यामी गौतम भी आए। इसके अलावा औऱ भी सेलेब्स थे जो कि Bhoot देखने पहुंचे।
भूत देखने लोग पहुंच रहे हैं। वहीं कई क्रिटिक्स भी फिल्म देखनेकी तैयारी कर रहे हैं। कहा जा रहा है कि आयुष्मान खुराना की फिल्म बॉक्स ऑफिस पर पहले दिन अच्छे नंबरों से अपना खाता खोलेगी।
फिल्म भूत नुसरत भरूचा ने भी देखी। उन्होंने इस फिल्म को देखने के बाद फिल्म बनाने वालोंऔर फिल्म कलाकारों की भी खूब तारीफ की। नुसरत ने लिखा- ओह माय गॉड मैं थिएटर में सन्ना गई। मेरे आस पास के लोग बुरी तरह से डरे हुए थे। ऐसी पहली हिंदी मूवी है जिसे देख कर सब इतना डर रहे हैं। ये फिल्म आपको अपनी सीट पर कांपने पर मजबूर कर देगी। आपके सारे पॉपकर्न सीटपर बिखर जाएंगे।
भानु प्रताप सिंह के डायरेक्शन में बनी विक्की कौशल की ये फिल्म रीयल स्टोरी पर बेस्ड है। यह फिल्म एक 'घोस्ट शिप' की कहानी है। डायरेक्टर का दावा है कि ये फिल्म सच्ची घटना पर आधारित है। एक इंटरव्यू के दौरान उन्होंने बताया था कि उनकी फिल्म एक न्यूज पोर्टल में छपी कहानी पर बेस्ड है।
विक्की कौशल की फिल्म की स्पेशल स्क्रीनिंग रखी गई थी । फिल्म देखने कई सारे सेलेब्स जैसे कैटरीना कैैफ, नुसरत भरूचा, भूमि पेडनेकर और हुमा कुरैशी जैसे बड़े स्टार्स पहुंचे थे।
विक्की कौशल की फिल्म भूत देखने के लिए सिनेमाघरों की तरफ लोग रुख कर रहे हैं। फिल्म में विक्की कौशल काफी सस्पेंस से भरे दिख रहे हैं। फिल्म देखने पहुंचे लोग काफी एक्साइटेड नजर आ रहे हैं।