Bhoot Movie Review, Rating, Box Office Collection Updates: विक्की कौशल की फिल्म भूत सिनेमाघरों में आ चुकी है। 21 फरवरी को रिलीज हुई ‘भूत’ को तरह तरह के रिएक्शन मिल रहे हैं। फिल्म को देखकर ज्यादातर लोग कह रहे हैंकि – ‘डर वाला फैक्टर है।’ कई लोग इसे विक्की कौशल की बेस्ट डार्क फिल्म कह रहे हैंतो किसी का कहना है कि फिल्म में विक्की का अभिनय बहुत शानदार है। विक्की की फिल्म को सोशल मीडिया पर तो सराहा जा ही रहा है। वहीं फिल्म को सेलेब्स और क्रिटिक के भी अच्छे रिएक्शन मिल रहे हैं। फिल्म में विक्की पृथ्वी नाम के एक ऐसे व्यक्ति की भूमिका में हैं जो सीबर्ड शिप पर सर्विंग ऑफिसर है। उसकी जिंदगी में मोड़ तब आता है जब उसे एक ऐसे शिप का चार्ज थाम दिया जाता है जो कि हॉन्टेड है।

इस शिप की भी अपनी कहानी है- एक सुबह जुहू बीच पर अचानक ये शिप समंदर किनारे मिलता है, जिसे देख कर सब चौक जाते हैं। शिप में कोई इंसान नहीं है यह हैरान कर देता है। इसके बाद शुरू होता है डर का गेम। शिप को देखने के लिए एक ऑफिसर पृथ्वी आता है। पृथ्वी  इस शिप में घूमते हैं और जांच पड़ताल करता है।

बाद में उन्हें अहसास होता है कि इस शिप में उनके अलावा कोई और भी है। इस बीच शिप में कई अजीब अजीब हरकतें और बदलाव भी होते हैं। कोई साया पृथ्वी के पीछे घूमता नजर आता है। अचानक वह चुड़ैल का रूप धारण कर लेती है। कौन है वह चुड़ैल उसके साथ वह बच्ची कौन है? ये जानने के लिए सिनेमाघरों की तरफ रुख करना होगा, फिलहाल देखें फिल्म को पब्लिक और सेलेब्स के अलावा क्रिटिक के कैसे रिव्यूज मिल रहे हैं:-

Movie Review: भूत Bhoot

Bhoot Director: भानू प्रताप सिंह

Bhoot Cast: विक्की कौशल, भूमि पेडनेकर

Bhoot Ratings:3.5

Live Blog

Highlights

    22:24 (IST)21 Feb 2020
    नुसरत भरूचा डर के मारे चिल्लाईं

    नुसरत भरूचा ने लिखा कि कल रात मैंने भूत फिल्म देखी। और यकीन मानिए मैं वाकई में थिएटर में चिल्लाई। आसपास बैठे लोग भी चिल्ला रहे थे। अभी तक की सबसे खतरनाक हॉरर फिल्म जो मैंने देखी है।

    21:38 (IST)21 Feb 2020
    हुमा ने दिया रिएक्शन

    हुमा ने कहा-ये फिल्म इंडिया की बेस्ट हॉरर फिल्म है। मैंने पहली बार यहां ऐसी फिल्म देखी है। ये फिल्म बहुत डरावनी है और किसी रोलर से कम नहीं है ये फिल्म। क्या डेब्यू है सर। औऱ विक्की कौशल तुम अनबिलीवेबल, कमाल हो तुम। हमेशा की तरह। फिल्म की पूरी टीम और मेरी प्रिय भूमि पेडनेकर आग लगा दी। शशांक खेतान करण जौहर वाह।

    20:14 (IST)21 Feb 2020
    विक्की कौशल की एक्टिंग की हो रही है जमकर तारीफ

    विक्की कौशल कितने कमाल के एक्टर हैं इस बात में किसी को कोई शक नहीं है। भूत फिल्म में भी विक्की ने दमदार एक्टिंग की है जिससके चलते फैंस जमकर उनकी तारीफ कर रहे हैं।

    19:30 (IST)21 Feb 2020
    कुछ इस तरह है फिल्म की कहानी

    यह कहानी है पृथ्वी (विकी कौशल) की जो एक शिपिंग ऑफिसर है। उसकी बीवी (भूमि पेडणेकर) और बेटी की मौत पानी में डूबने से हो गई है, जिसके लिए वो ख़ुद को ज़िम्मेदार मानता है।

    18:55 (IST)21 Feb 2020
    एक अच्छी कोशिश है विक्की की भूत

    हॉरर फिल्म्स के नजरिए से देखें तो फिल्म में बहुत कुछ नहीं देखने मिलेगा लेकिन बॉलीवुड में अब तक बनती रही हॉरर फिल्मों को देखते हुए ये फिल्म एक अच्छी कोशिश है।

    18:02 (IST)21 Feb 2020
    एक्टिंग और विजुअल इफेक्ट्स हैं कमाल के

    फिल्म में कहानी को एक नएपन के साथ पेश किया गया है. एक्टिंग और विजुअल इफेक्ट्स की बात करें तो फिल्म में काफी अच्छा काम हुआ है

    17:22 (IST)21 Feb 2020
    पत्नी और बच्ची की याद में खोए हैं विक्की कौशल

    पत्नी और बच्ची की मौत के बाद से विक्की कौशल सदमे में हैं और उन्हें वो अक्सर नजर आने लगते हैं। वहीं, खुद को जिम्मेदार मानते हुए विक्की कौशल हमेशा महिलाओं की मदद की कोशिश भी करते हैं।

    16:49 (IST)21 Feb 2020
    शिप के इर्द गिर्द घूमती है फिल्म की कहानी

    फिल्म की कहानी एक शिप के ईर्द-गिर्द घूमती है. इस शिप का नाम सी बर्ड है जिसे लेकर कई भूतिया कहानियां फेमस हैं। फिल्म में विक्की कौशल एक शिपिंग ऑफिसर के किरदार में हैं जिन्हें अचानक से तट पर आ गए इस जहाज को वहां से हटाने का जिम्मा सौंपा जाता है।

    16:26 (IST)21 Feb 2020
    फिल्म Bhoot को मिले रले-मिले रिव्यू

    भूत को लेकर हेटर्स सामने आए हैं फिल्म को लेकर कहा जा रहा हैकि फिल्म बेकार है। देखने केलिए कुछ खास  नहीं है। अब फिल्म कैसी है ये तो आपको खुद डिसाइड करना चाहिए। इसके लिए भूत देखकर आना जरूरी है। 

    14:01 (IST)21 Feb 2020
    अकेले बैठकर देखें फिल्म Bhoot--

    भूत फिल्म इतनी डरावनी बताई जा रही है कि लोग कह रहे हैं कि अकेले बैठ कर इस फिल्म को नहीं देखा जा सकता। वहीं धरमा प्रोडक्शन का एक वीडियो सामने आया है जिसमें  दिखाया गया है कि कुछ लोग इस फिल्म को कैसे अकेले बैठ कर देखने की हिम्मत कर रहे हैं-

    12:37 (IST)21 Feb 2020
    Bhoot को बताया गया Dull

    तरण आदर्श ने फिल्म भूत को अपने वन वर्ड रिव्यू में डल कहा है। फिल्म को डेढ़ स्टार्स दिए हैं। कहा गया है कि ये फिल्म अपने टाइटल की वजह से फेल हो गई है क्योंकि फिल्म में टाइटल जैसीकोई बात ही नहीं है।थोड़ा बहुत डरावने सीन और काफी लंबी है फिल्म। 

    12:35 (IST)21 Feb 2020
    पब्लिक से मिले अच्छे रिएक्शन, फिर भी क्रिटिक ने दिए सिर्फ डेढ़ स्टार

    फिल्म भूत को लेकर तरण आदर्श का रिव्यू सामने आया है। ट्रेड एनेलिस्ट तरण आदर्श के मुताबिक फिल्म डल है। इस फिल्म को उन्होंने सिर्फ डेढ़ स्टार ही दिया है। विक्की कौशल के फैंस इस बात से काफी हैरान हैं कि उनके फेवरेट स्टार की फिल्म को इतने कम स्टार्स क्यों दिए गए हैं? ऐसे में लोग भड़के हुए नजर आ रहे हैं। फैंस के मुताबिक विक्की कौशल की फिल्म को अभी तक अच्छे रिएक्शन ही मिले हैं।  

    11:20 (IST)21 Feb 2020
    विक्की कौशल की फिल्म को मिल रहे ऐसे रिएक्शन

    विक्की कौशल की फिल्म को मिल रहे ऐसे रिएक्शन। दर्शक कह रहे हैं कि फिल्म काफी स्कैरी है। फिल्म में इतनी अच्छी पकड़ हैकि आप कुछ भी मिस करना नहीं चाहोगे।

    10:55 (IST)21 Feb 2020
    ट्रू हॉरर फिल्म है Vicky Kaushal की भूत

    भूत को लेकर कहा जा रहा है कि मॉर्निंग में शोज देखने वालों की अच्छी खासी गिनती है। ऐसे में मॉर्निंग कलेक्शन अच्छा होगा फिल्म का। ऑडियंस फिल्म को पॉजिटिव रिस्पॉन्स दे रही है। फिल्म देख कर लोग इसे ट्रू हॉरर फिल्म कह रहे हैं। 

    10:12 (IST)21 Feb 2020
    हुमा कुरैशी फिल्म Bhoot देख कर डर गईं...

    इस फिल्म को देख कर हुमा ने कहा-ये फिल्म इंडिया की बेस्ट हॉरर फिल्म है। मैंने पहली बार यहां ऐसी फिल्म देखी है। ये फिल्म बहुत डरावनी है और किसी रोलर से कम नहीं है ये फिल्म। क्या डेब्यू है सर। औऱ विक्की कौशल तुम अनबिलीवेबल, कमाल हो तुम। हमेशा की तरह। फिल्म की पूरी टीम और मेरी प्रिय भूमि पेडनेकर आग लगा दी। शशांक खेतान करण जौहर वाह।

    10:11 (IST)21 Feb 2020
    फिल्म देख बोल पड़ीं हुमा कुरैशी..

    विक्की कौशल की फिल्म भूत देखने के लिए सिनेमाघरों की तरफ लोग रुख कर रहे हैं। फिल्म में विक्की कौशल काफी सस्पेंस से भरे दिख रहे हैं। फिल्म देखने पहुंचे लोग काफी एक्साइटेड नजर आ रहे हैं। 

    10:02 (IST)21 Feb 2020
    ‘घोस्ट शिप’ की कहानी देख थर थर कांपे दर्शक..

    भानु प्रताप सिंह के डायरेक्शन में बनी विक्की कौशल की ये फिल्म रीयल स्टोरी पर बेस्ड है। यह फिल्म एक ‘घोस्ट शिप’ की कहानी है। डायरेक्टर का दावा है कि ये फिल्म सच्ची घटना पर आधारित है। एक इंटरव्यू के दौरान उन्होंने बताया था कि उनकी फिल्म एक न्यूज पोर्टल में छपी कहानी पर बेस्ड है। फिल्म देख हर कोई डर रहा है।

    09:49 (IST)21 Feb 2020
    स्पेशल स्क्रीनिंग में सेलेब्स ने की तारीफ जानें क्या बोलीं हुमा कुरैशी..

    विक्की कौशल और भूमि पेडनेकर की फिल्म भूत की स्पेशल स्क्रीनिंग रखी गई थी। 21 फरवरी को फिल्म रिलीज होने जा रही है। फिल्म स्क्रीन को हिट करे उससे पहले सेलेब्स के लिए मुंबई में इस फिल्म की स्पेशल स्क्रीनिंग रखी गई। इस दौरान विक्की कौशल की फिल्म देखने के लिए अनन्या पांडे, कैटरीना कैफस अर्जुन कपूर, ईशान खट्टर, जाह्नवी कपूर और यामी गौतम भी आए। इसके अलावा औऱ भी सेलेब्स थे जो कि Bhoot देखने पहुंचे।

    09:46 (IST)21 Feb 2020
    बॉक्स ऑफिस पर पड़ेगा भूत का साया...

    भूत देखने लोग पहुंच रहे हैं। वहीं कई क्रिटिक्स भी फिल्म देखनेकी तैयारी कर रहे हैं। कहा जा रहा है कि आयुष्मान खुराना की फिल्म बॉक्स ऑफिस पर पहले दिन अच्छे नंबरों से अपना खाता खोलेगी।  

     

    09:03 (IST)21 Feb 2020
    फिल्म इतनी डरावनी है कि सीट पर आपके पॉपकर्न बिखर जाएंगे- नुसरत

    फिल्म भूत नुसरत भरूचा ने भी देखी। उन्होंने इस फिल्म को देखने के बाद फिल्म बनाने वालोंऔर फिल्म कलाकारों की भी खूब तारीफ की। नुसरत ने लिखा- ओह माय गॉड मैं थिएटर में सन्ना गई। मेरे आस पास के लोग बुरी तरह से डरे हुए थे। ऐसी पहली हिंदी मूवी है जिसे देख कर सब इतना डर रहे हैं। ये फिल्म आपको अपनी सीट पर कांपने पर मजबूर कर देगी। आपके सारे पॉपकर्न सीटपर बिखर जाएंगे।

     

    08:56 (IST)21 Feb 2020
    सच्ची घटना पर आधारित है Bhoot..

    भानु प्रताप सिंह के डायरेक्शन में बनी विक्की कौशल की ये फिल्म रीयल स्टोरी पर बेस्ड है। यह फिल्म एक 'घोस्ट शिप' की कहानी है। डायरेक्टर का दावा है कि ये फिल्म सच्ची घटना पर आधारित है। एक इंटरव्यू के दौरान उन्होंने बताया था कि उनकी फिल्म एक न्यूज पोर्टल में छपी कहानी पर बेस्ड है।

    08:56 (IST)21 Feb 2020
    स्टार्स ने देखी भूत

    विक्की कौशल की फिल्म की स्पेशल स्क्रीनिंग रखी गई थी । फिल्म देखने कई सारे सेलेब्स जैसे कैटरीना कैैफ, नुसरत भरूचा, भूमि पेडनेकर और हुमा कुरैशी जैसे बड़े स्टार्स पहुंचे थे।

    08:54 (IST)21 Feb 2020
    Bhoot के लिए एक्साइटेड फैंस..

    विक्की कौशल की फिल्म भूत देखने के लिए सिनेमाघरों की तरफ लोग रुख कर रहे हैं। फिल्म में विक्की कौशल काफी सस्पेंस से भरे दिख रहे हैं। फिल्म देखने पहुंचे लोग काफी एक्साइटेड नजर आ रहे हैं।