संजय दत्त के फैंस को उनकी कमबैक फिल्म भूमि का काफी समय से इंतजार है। इस फिल्म के बारे में वो हर एक डिटेल जानना चाहते हैं। ओमंग कुमार के निर्देशन में बनी भूमि में संजय दत्त एक पिता की जबकि अदिती राव हैदरी उनकी बेटी के किरदार में नजर आएंगी। 9 अगस्त को ट्विटर पर खुद संजू बाबा ने फिल्म का नया पोस्टर जारी किया है। इस पोस्टर में दत्त के साथ अदिती नजर आ रही हैं। इससे पहले रिलीज किए गए दोनों पोस्टर्स से अदिती गायब थीं। इस पोस्टर में एक्टर अपनी ऑन स्क्रीन बेटी को गले लगाते हुए और आंखों में बदले की आग लिए नजर आ रहे हैं।
इस पोस्टर को शेयर करते हुए संजय दत्त ने कैप्शन दिया- वो हमेशा उसकी रक्षा करेगा। वो उसकी भूमि है। ये है फिल्म का दूसरा पोस्टर, कल ट्रेलर रिलीज होगा। वहीं अदिती ने भी पोस्टर को शेयर करते हुए लिखा- वो उसके बाबा, रक्षा करने वाले, दोस्त और सब कुछ हैं। ये रहा भूमि का दूसरा पोस्टर। इसे आपके सामने लाकर एक्साइटिड हूं। फिल्म निर्माता ओमंग कुमार ने पोस्टर को शेयर करते हुए लिखा- निजी तौर पर मेरा पसंदीदा भूमि पोस्टर। एक पिता और बेटी के बीच का रिश्ता। फिल्म 22 सितंबर को रिलीज होगी और कल 2 बजे ट्रेलर जारी होगा।
He'll always protect her. She is his #Bhoomi. Here's the 2nd poster, trailer out tom!@aditiraohydari @OmungKumar @LegendStudios1 @TSeries pic.twitter.com/MsHwkywslW
— Sanjay Dutt (@duttsanjay) August 9, 2017
He's her Baba, her protector, her friend, her everything. Here's the 2nd poster of #Bhoomi!
Excited to bring you this one. pic.twitter.com/Q6pAzCrwte— Aditi Rao Hydari (@aditiraohydari) August 9, 2017
इससे पहले दिए इंटरव्यू में ओमंग कुमार ने संजय दत्त की तारीफ करते हुए कहा था- संजय ने अपनी अब तक की बेस्ट परफॉर्मेंस दी है और मैं खुश हूं कि हम दर्शकों की जिज्ञासा को बढ़ाने में कामयाब रहे हैं। मालूम हो कि भूमि के पहले पोस्टर को संजू बाबा की पत्नी मान्यता दत्त ने शेयर किया था। जिसे उन्होंने कैप्शन दिया था- हर एक रुकावट वापसी के लिए होती है। भगवान चाहते हैं कि पहले के मुकाबले आपके अंदर से बेहतर बाहर आए।
My personal favourite #Bhoomi – The bond between a father & daughter @duttsanjay @aditiraohydari releasing 22nd Sep TRAILER OUT TOMORROW 2PM pic.twitter.com/zQ9rBtnWnl
— Omung Kumar B (@OmungKumar) August 9, 2017
बता दें कि संजय दत्त उस वक्त इमोशनल हो गए थे, जब उन्होंने भूमि की स्क्रिप्ट सुनी थी। इतना ही नहीं वह स्क्रिप्ट सुन कर रो भी पड़े थे। संजय इस बात से काफी सरप्राइज थे कि राजा शांडिल्य ने इस फिल्म की स्क्रिप्ट को केवल दो महीने में ही कंपलीट कर लिया था।