‘बॉर्डर’ में सुनील शेट्टी की वाइफ का रोल प्ले करने वाली एक्ट्रेस शर्बानी मुखर्जी पर दुखों का पहाड़ टूट गया है। उनके पिता रोनो मुखर्जी का निधन हो गया है। ये उनके लिए दूसरा बड़ा आघात है। दो महीने पहले ही उनके पिता के छोटे भाई देब मुखर्जी का निधन हुआ था। देब मुखर्जी, अयान मुखर्जी के पिता थे। ऐसे में अब रोनो मुखर्जी की मौत की खबर के बाद बी-टाउन में शोक की लहर है। बताया जा रहा है कि रोनो मुखर्जी लंबे समय से बीमार चल रहे थे।
रानी मुखर्जी और काजोल से है पारिवारिक रिश्ता
आपको बता दें कि ‘बॉर्डर’ एक्ट्रेस शर्बानी मुखर्जी का रानी मुखर्जी और काजोल के संग पारिवारिक रिश्ता है। दरअसल, रोनो मुखर्जी काजोल के पिता शोमू मुखर्जी के भाई थे। सुब्बीर मुखर्जी, जॉय मुखर्जी और देब मुखर्जी यानी अयान मुखर्जी के पिता भी उनके भाई थे। वहीं, रानी मुखर्जी के पिता राम के अलावा श्याम मुखर्जी, गीतांजलि मुखर्जी, सुभाष मुखर्जी और संजय मुखर्जी रिश्ते में रोनो मुखर्जी के कजिन थे। इस लिहाज से शर्बानी मुखर्जी का रानी मुखर्जी और काजोल के साथ चचेरी बहन का रिश्ता हुआ।
काजोल की फिल्म का ट्रेलर इस दिन होगा रिलीज
इसके साथ ही, काजोल इन दिनों अपनी अपकमिंग फिल्म ‘मां’ को लेकर चर्चा में हैं। फिल्म का नया पोस्टर शेयर किया गया है, जिसमें उनके देवी काली के जैसे अवतार में देखा जा सकता है। पोस्टर में उनके पीछे देवी काली की छवि नजर आ रही है। इस पोस्टर को शेयर करने के साथ ही जानकारी दी गई है कि फिल्म का ट्रेलर कल यानी कि 28 मई को रिलीज किया जाएगा। वहीं, इसकी रिलीज की बात की जाए तो फिल्म 27 जून को सिनेमाघरों में दस्तक देगी।
‘भूल चूक माफ’ ने कमाए इतने करोड़, ‘केसरी वीर’ का जानें हाल
राजकुमार राव और वामिका गब्बी की फिल्म ‘भूल चूक माफ’ 23 मई को सूरज पंचोली और सुनील शेट्टी की फिल्म ‘केसरी वीर’ के साथ रिलीज हुई थी। दोनों फिल्म के साथ तुषार कपूर की फिल्म ‘कपकपी’ भी थिएटर में आई थी, लेकिन सिर्फ ‘भूल चूक माफ’ ही अच्छा प्रदर्शन कर पाई है, बाकी दोनों फिल्में बॉक्स ऑफिस पर पस्त हो गई हैं।
‘भूल चूक माफ’ ने पहले दिन से ही अच्छा कलेक्शन किया। फिल्म ने राज कुमार और वामिका गब्बी की फिल्म ने 5 दिनों में कुल 36.42 करोड़ का बिजनेस किया है। फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर 7 करोड़ से ओपनिंग की थी। दूसरे दिन इसका कलेक्शन 9.5 करोड़ हो गया। सैकनिल्क की रिपोर्ट के मुताबिक फिल्म को पहले रविवार यानी तीसरे दिन सबसे ज्यादा फायदा हुआ और इसने 11.5 करोड़ रुपये कमाये। चौथे दिन फिल्म न 4.75 करोड़ का बिजनेस किया और पांचवें दिन इसका कलेक्शन 3.92 करोड़ रहा।
सूरज पंचोली और सुनील शेट्टी ‘केसरी वीर’ का बॉक्स ऑफिस पर प्रदर्शन खास नहीं रहा। सैकनिल्क के मुताबिक पहले दिन इसने 0.25 करोड़ रुपये कमाये थे। दूसरे दिन 0 .3 करोड़, तीसरे दिन 0.35 करोड़, चौथे दिन फिल्म ने 0.18 करोड़ का बिजनेस किया और 5वें दिन भी फिल्म ने 0.13 करोड कमाये। कुल मिलाकर फिल्म ने 1.21 करोड़ ही कमाये हैं।
‘बॉर्डर’ में सुनील शेट्टी की वाइफ का रोल प्ले करने वाली एक्ट्रेस शर्बानी मुखर्जी पर दुखों का पहाड़ टूट गया है। उनके पिता रोनो मुखर्जी का निधन हो गया है। ये उनके लिए दूसरा बड़ा आघात है। दो महीने पहले ही उनके पिता के छोटे भाई देब मुखर्जी का निधन हुआ था। देब मुखर्जी, अयान मुखर्जी के पिता थे। ऐसे में अब रोनो मुखर्जी की मौत की खबर के बाद बी-टाउन में शोक की लहर है। बताया जा रहा है कि रोनो मुखर्जी लंबे समय से बीमार चल रहे थे।
'स्पिरिट' विवाद के बीच दीपिका पादुकोण को सपोर्ट करने की अफवाह पर तमन्ना भाटिया ने दी सफाई, कहा- 'मेरे पास काम…'
काजोल इन दिनों अपनी अपकमिंग फिल्म 'मां' को लेकर चर्चा में हैं। फिल्म का नया पोस्टर शेयर किया गया है, जिसमें उनके देवी काली के जैसे अवतार में देखा जा सकता है। पोस्टर में उनके पीछे देवी काली की छवि नजर आ रही है। इस पोस्टर को शेयर करने के साथ ही जानकारी दी गई है कि फिल्म का ट्रेलर कल यानी कि 28 मई को रिलीज किया जाएगा। वहीं, इसकी रिलीज की बात की जाए तो फिल्म 27 जून को सिनेमाघरों में दस्तक देगी।
बॉलीवुड एक्ट्रेस तारा सुतारिया पर्सनल लाइफ को लेकर सुर्खियों में हैं। चर्चा है कि आदर जैन से ब्रेकअप के बाद उन्हें फिर से प्यार हो गया है। उनका नाम वीर पहाड़िया संग जोड़ा जा रहा है। पढ़िए पूरी खबर।
संजय लीला भंसाली की 'हीरामंडी' को लेकर अली फजल ने बताया कि सीरीज में ऋचा चड्ढा के किरदार के डेथ सीन को देख रेखा रोने लगी थीं। उन्हें अपना जमाना याद आ गया था। पढ़िए पूरी खबर।
'तू मेरे सामने पैदा हुआ है और…', 'कनप्पा' के लिए मोहनलाल ने नहीं लिए पैसे, प्रभास बोले- 'तुझे मार डालूंगा' | EXCLUSIVE
'वो रोने लगे', सूर्यवंशम की हीरोइन सौंदर्या की मौत पर टूट गए थे मोहन बाबू, 20 साल बाद हुई कॉन्ट्रोवर्सी पर विष्णु मांचू ने तोड़ी चुप्पी | EXCLUSIVE
बॉलीवुड एक्टर इमरान हाशमी की हेल्थ से जुड़ी खबर सामने आ रही है कि उन्हें डेंगू हो गया है। ऐसे में अब चर्चा हो रही है इसकी वजह से फिल्म 'ओजी' की शूटिंग से उन्हें ब्रेक लेना पड़ा है। हिंदुस्तान टाइम्स के मुताबिक इमरान हाशमी साउथ सुपरस्टार पवन कल्याण के साथ पैन इंडिया फिल्म 'ओजी' की शूटिंग कर रहे थे और इसी दौरान ही वह अस्वस्थ महसूस करने लगे। प्रोडक्शन के एक सूत्र ने उनका हेल्थ अपेडेट दिया है जिसके मुताबिक एक्टर अब ठीक हो रहे हैं। हालांकि, एक्टर या फिर फिल्म के मेकर्स की ओर से उनके स्वास्थ्य को लेकर कोई ऑफिशियल अपडेट नहीं शेयर किया गया है।
ऐश्वर्या-अभिषेक संग 'कजरा रे' शूट नहीं करना चाहते थे अमिताभ बच्चन, चोरों के लिए बनी थी प्रेरणा, ये हैं 'बंटी और बबली' के 8 फैक्ट्स
197 थाईलैंड के फाइटर्स, 700 बैकग्राउंड डांसर, न्यूजीलैंड में 8 महीने में शूट हुई 'कनप्पा', VFX का नहीं हुआ इस्तेमाल | Exclusive
'अल्लाह ही जानता है क्या होने वाला है?' दीपिका कक्कड़ को स्टेज 2 कैंसर होने से टूटे पति शोएब इब्राहिम, कहा- अब तक का कठिन दौर है | TV Adda
‘मम्मा ठीक नहीं हैं’, दीपिका कक्कड़ के कैंसर पर बेटे रूहान का मासूम रिएक्शन, शोएब बोले- फीडिंग भी बंद कर दी
हिना खान के लिए उनके बॉयफ्रेंड ने ही नहीं शहीर शेख ने भी मुंडवा लिया था अपना सिर, बोलीं- वो उन खास लोगों में से है…
दीपिका पादुकोण इस वक्त फिल्म Spirit को छोड़ने को लेकर चर्चा में हैं, इसी बीच दीपिका ने Stockholm से अपना नया फोटोशूट शेयर किया है, जिसमें वो बेहद खूबसूरत दिख रही हैं।