राजकुमार राव और वामिका गब्बी की फिल्म ‘भूल चूक माफ’ बड़े पर्दे पर 9 मई को रिलीज होने वाली थी, मगर भारत-पाकिस्तान के बीच तनावपूर्ण माहौल और देशभर में सिक्योरिटी ड्रिल की वजह से फिल्म की थियेटर रिलीज रद्द कर दी गई है। अब ये फिल्म ओटीटी पर स्ट्रीम होगी और घर बैठे आप ये फिल्म देख सकेंगे।
कब और किस प्लेटफॉर्म पर स्ट्रीम होगी ‘भूल चूक माफ’?
राजकुमार राव और वामिका गब्बी की फिल्म ‘भूल चूक माफ’ अमेजन प्राइम वीडियो पर 16 मई से स्ट्रीम होगी। ये फिल्म दुनियाभर में देखने के लिए उपलब्ध होगी।
फिल्ममेकर्स ने की ओटीटी रिलीज की घोषणा
फिल्ममेकर्स ने एक अनाउंसमेंट शेयर करते हुए लिखा है,
”हालिया घटनाओं और देशभर में तेज़ हुई सुरक्षा ड्रिल्स को ध्यान में रखते हुए, मैडॉक फिल्म्स और अमेज़न एमजीएम स्टूडियोज़ ने यह निर्णय लिया है कि हमारी पारिवारिक एंटरटेनर फिल्म ‘भूल चूक माफ’ को सीधे आपके घर लाया जाएगा।
अब यह फिल्म 16 मई से सिर्फ़ प्राइम वीडियो पर, दुनियाभर में उपलब्ध होगी।
हम इस फिल्म को आपके साथ थिएटर में देखने के लिए उत्साहित थे, मगर देश की भावना और सुरक्षा को प्राथमिकता देना हमारा कर्तव्य है।
जय हिंद”
मेकर्स के इस फैसले को फैंस ने शानदार और सेंसिबल कहा है। लोगों ने Maddock Films की तारीफ की है। वहीं कई लोगों ने लिखा है कि अच्छा है, अब घर बैठे आराम से ये फिल्म परिवार के साथ देखेंगे। ‘भूल चूक माफ’ की एडवांस बुकिंग शुरू हो चुकी थी, 3000 से ज्यादा टिकटें बिक गई थीं।
‘भूल चूक माफ’ में राजकुमार राव, वामिका गब्बी के साथ संजय मिश्रा और सीमा पाहवा जैसे कई कलाकार अहम रोल निभाते नजर आएंगे। इस फिल्म में आपको टाइम लूप की मजेदार कहानी देखने को मिलेगी। फिल्म का ट्रेलर लोगों को खूब पसंद आया था।
यहां देखें ‘भूल चूक माफ’ का ट्रेलर