बॉलीवुड स्टार कार्तिक आर्यन अपनी अपकमिंग फिल्म ‘भूल भुलैया 3’ को लेकर चर्चा में हैं। फैंस को इस हॉरर कॉमेडी की रिलीज का बेसब्री से इंतजार रहा। ये 2024 की मोस्ट अवेटेड फिल्मों में से एक है। ऐसे में फिल्म का ट्रेलर जारी कर दिया गया है। ट्रेलर में हॉरर और कॉमेडी का जबरदस्त डोज देखने के लिए मिल रहा है। ‘भूल भुलैया’ के तीसरे सीक्वल में काफी कुछ देखने के लिए मिलने वाला है। इस बार रूह बाबा एक नहीं बल्कि दो-दो मंजूलिका के साथ भिड़ते हुए नजर आने वाले हैं।
फिल्म ‘भूल भुलैया 3’ का ट्रेलर टी-सीरीज के यूट्यूब चैनल से जारी किया गया है। विद्या बालन, तृप्ति डिमरी, माधुरी दीक्षित, राजपाल यादव के साथ अन्य किरदारों की झलक देखने के लिए मिल रही है। कार्तिन आर्यन एक बार फिर से रूह बाबा के किरदार में लोगों को हंसाने आ रहे हैं। तीसरे सीक्वल में दो-दो मंजूलिका उनकी नाक में दम करने वाली हैं। इस बार मंजूलिका के किरदार में विद्या बालन और माधुरी दीक्षित दोनों ही हैं। ट्रेलर में दोनों ही खुद को मंजूलिका बता रही हैं साथ ही बीच में इनके बीच भिड़ंत भी होती है। ऐसे में अब दो मंजूलिका के साथ रूह बाबा यानी कि कार्तिक आर्यन का सामना होते हुए देखना काफी दिलचस्प होने वाला है।
इतना ही नहीं, फिल्म के ट्रेलर में काफी मजेदार डायलॉग्स भी हैं, जो कमाल के हैं। इसे सुन आप अपनी हंसी भी नहीं रोक पाएंगे। वहीं, कुछ ऐसे सीन्स की झलक देखने के लिए मिली, जिसे देखकर आपकी रूह कांप उठेगी। वो काफी डरावने रहे हैं। इसमें विद्या बालन का रौद्र रूप देखने के लिए मिल रहा है, जो काफी डरावना है।
दिवाली पर दस्तक देगी फिल्म, ‘सिंघम अगेन’ से है टक्कर
आपको बता दें कि इस दिवाली 2024 में बॉक्स ऑफिस पर बवाल कटने वाला है। इस साल कार्तिक आर्यन, तृप्ति डिमरी और विद्या बालन की हॉरर-कॉमेडी ‘भूल भूलैया 3’ के साथ ही अजय देवगन, दीपिका पादुकोण, करीना कपूर और टाइगर श्रॉफ की मल्टीस्टारर फिल्म ‘सिंघम अगेन’ रिलीज होने वाली है। ऐसे में दोनों ही फिल्मों के बीच बॉक्स ऑफिस पर जबरदस्त घमासान देखने के लिए मिलने वाला है। ऐसे में देखना दिलचस्प होने वाला है कि किसकी दिवाली मनती है। ‘भूल भूलैया 3’ का निर्देशन अनीस बाज्मी ने किया है।