Bhool Bhulaiyaa 3 OTT Release Date: ‘भूल भुलैया’ और ‘भूल भुलैया 2’ की बेहतरीन सक्सेस के बाद अब मेकर्स ने इसका तीसरा पार्ट ‘भूल भुलैया 3’ भी सिनेमाघरों में रिलीज कर दिया है। अनीस बज्मी के निर्देशन में बनी कार्तिक आर्यन, विद्या बालन, तृप्ति डिमरी और माधुरी दीक्षित स्टारर इस फिल्म को लोगों ने काफी प्यार मिल रहा है। थिएटर्स में इस हॉरर कॉमेडी फिल्म की टक्कर अजय देवगन की एक्शन मूवी सिंघम अगेन से हुई है।
ऐसे में दोनों ही फिल्मों के बीच कमाई के मामले में कांटे की टक्कर देखने को मिल रही है। कार्तिक के बहुत से फैंस अब ये जानने के लिए बेताब हैं कि ‘भूल भुलैया 3’ सिनेमाघरों के बाद ओटीटी के किस प्लेटफॉर्म पर आएगी। फैंस इसे कब और कहां देख सकते हैं। चलिए आपको बताते हैं इसके बारे में।
किस ओटीटी प्लेटफॉर्म पर आएगी ‘भूल भुलैया 3’
1 नवंबर को सिनेमाघरों में रिलीज हुई कार्तिक आर्यन स्टारर फिल्म का लोगों के बीच जबरदस्त क्रेज देखने को मिल रहा है। ये मूवी डायरेक्टर अनीस बज्मी और ‘रूह बाबा’ के करियर की बेस्ट फिल्मों में से एक रही है। 2 दिन में ही इस मूवी ने 50 करोड़ का आंकड़ा पार कर लिया है। ऐसे में अब लोग यह जानना चाहते हैं कि ‘भूल भुलैया 3’ किस डिजिटल प्लेटफॉर्म पर स्ट्रीम होगी, तो आपको बता दें कि थिएटर्स के बाद नेटफ्लिक्स पर लोगों को मंजुलिका का तांडव देखने को मिलने वाला है।
कब रिलीज होगी हॉरर कॉमेडी फिल्म
ओटीटी प्लेटफॉर्म का पता चलने के बाद अब सवाल यह आता है कि फिल्म कब डिजिटल प्लेटफॉर्म पर दस्तक देगी। ऐसे में आपको बता दें कि ज्यादातर मूवी थिएट्रिकल रिलीज के लगभग डेढ़ से दो महीने के बाद ही ओटीटी पर आती है। ऐसे में ये हॉरर कॉमेडी फिल्म दिसंबर या नए साल के आसपास नेटफ्लिक्स पर आ सकती है।
दो दिन में फिल्म ने की कितनी कमाई
शुक्रवार को रिलीज हुई इस फिल्म को अब दो दिन हो गए हैं और दो दिनों में इस मूवी ने अच्छी खासी कमाई कर ली है। घरेलू बॉक्स ऑफिस पर हॉरर कॉमेडी मूवी ने 36.60 करोड़ के साथ ओपनिंग ली और इसके बाद शनिवार को मूवी ने लगभग 37 करोड़ कमाए। वहीं, वर्ल्डवाइड कलेक्शन की बात करे, तो फिल्म ने पहले दिन 55.30 करोड़ के साथ शुरुआत की।
वहीं, चलिए जानते हैं कि ‘भूल भुलैया 3’ के साथ सिनेमाघरों में रिलीज होने वाली ‘सिंघम अगेन’ कब और किस ओटीटी प्लेटफॉर्म पर रिलीज होगी। इस खबर को पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें।