Bhool Bhulaiyaa 3 OTT: दिवाली के मौके पर सिनेमाघरों में रिलीज हुई कार्तिक आर्यन, तृप्ति डिमरी, विद्या बालन और माधुरी दीक्षित स्टारर फिल्म ‘भूल भुलैया 3’ को लोगों ने काफी पसंद किया। अनीस बज्मी के निर्देशन में बनी ये फिल्म हॉरर कॉमेडी फ्रेंचाइजी की तीसरी किस्त है और तीनों ही फिल्मों ने कमाई के मामले में अच्छा प्रदर्शन किया।
वहीं, ‘भूल भुलैया 3’ अभी भी सिनेमाघरों में लगी हुई है और कमाई कर रही है। अब कार्तिक के कुछ फैंस इसका ओटीटी पर आने का इंतजार भी कर रहे हैं। बता दें कि अब डिजिटल प्लेटफॉर्म पर इसकी स्ट्रीम डेट आ गई है। चलिए जानते हैं कि ये मूवी कब और किस प्लेटफॉर्म पर आने वाली है।
यहां रिलीज होगी ‘भूल भुलैया 3’
‘भूल भुलैया 3’ ने 1 नवंबर को सिनेमाघरों में एंट्री ली थी और इस मूवी के साथ ही अजय देवगन की ‘सिंघम अगेन’ भी रिलीज हुई। अब कार्तिक आर्यन की फिल्म ओटीटी पर आने के लिए तैयार है। बता दें कि ये मूवी डिजिटल प्लेटफॉर्म नेटफ्लिक्स पर आने वाली है। इसकी स्ट्रीमिंग डेट 27 दिसंबर है, ऐसे में अभिनेता के लिए जाने वाला साल और नया साल दोनों ही बेहतरीन होने वाले हैं। सिनेमाघरों के बाद अब यह मूवी ओटीटी पर तहलका मचाने के लिए तैयार है।
फिल्म ने किया कितना कलेक्शन
लगभग 37 दिन में इस मूवी ने अच्छी खासी कमाई कर ली है। सैकनिल्क की रिपोर्ट के अनुसार, ‘भूल भुलैया 3’ ने अभी तक घरेलू बॉक्स ऑफिस 259 करोड़ का बिजनेस किया है। वहीं, वर्ल्डवाइड इस मूवी ने 389 करोड़ का बिजनेस किया। बता दें कि कमाई के मामले में इस मूवी ने रोहित शेट्टी के निर्देशन में बनी ‘सिंघम अगेन’ को मात देते हुए पीछे छोड़ दिया।
क्या है इस फिल्म की कहानी
इसके तीसरे पार्ट में लोगों को देखने को मिलता है कि कैसे रक्तघाट की शाही वंशज मीरा यानी तृप्ति डिमरी, रूह बाबा यानी कार्तिक आर्यन को ब्लैकमेल करके अपने पुरखों की हवेली में चलने को मजबूर करती है और उन्हें शापित हवेली को मंजुलिका की आत्मा से मुक्त करने के लिए कहती है, ताकि वह अपने परिवार के साथ वहां खुश रह सके। इसके आगे क्या होता है ये तो आपको फिल्म देखने के बाद ही पता चलने वाला है।