Bhool Bhulaiyaa 3 OTT Release: कार्तिक आर्यन स्टारर फिल्म ‘भूल भुलैया 3’ इस वक्त बॉक्स ऑफिस पर कमाल दिखा रही है। फिल्म 1 नवंबर को अजय देवगन की ‘सिंघम अगेन’ के साथ रिलीज हुई थी। जिन लोगों ने थिएटर में फिल्म देख ली है और जिन्होंने नहीं देखी वो सभी इसके ओटीटी रिलीज का इंतजार कर रहे हैं। खबर आ रही थी कि जल्दी ही ये फिल्म ओटीटी पर आने वाली है। हम आपको बता दें कि Bhool Bhulaiyaa 3 इस साल नहीं बल्कि 2025 में ओटीटी पर स्ट्रीम होगी।

हालांकि 2025 आने में करीब 1.5 महीने ही बचा है और ‘भूल भुलैया 3’ भी जनवरी में ओटीटी पर आ सकती है। ये फिल्म नेटफ्लिक्स (Netflix) पर स्ट्रीम होगी। नेटफ्लिक्स ने फिल्म के डिजिटल राइट्स हासिल कर लिए है, जबकि सैटेलाइट राइट्स सोनी नेटवर्क ने लिए हैं और इस फिल्म के म्यूजिक राइट्स टी-सीरीज़ के पास हैं।

फिल्म के बिजनेस की बात करें तो Bhool Bhulaiyaa 3 ने डोमेस्टिक और इंटरनेशनल स्तर पर करोड़ों का बिजनेस कर लिया  है। इंडिया में फिल्म ने अब तक 204 करोड़ कमाये हैं और ग्लोबली इसका कलेक्शन 76 करोड़ से अधिक हो गया है। फिल्म को रिलीज हुए 11 दिन पूरे हो चुके हैं और इन दिनों में फैंस के बीच इसका क्रेज बरकरार है।

‘भूल भुलैया 3’ का निर्माण अनीस बज्मी ने किया है, इस हॉरर-कॉमेडी को दर्शकों का पॉजिटिव रिस्पॉन्स मिल रहा है। फिल्म में कार्तिक आर्यन के साथ-साथ विद्या बालन, माधुरी दीक्षित और तृप्ति डिमरी जैसे शानदार कलाकार अहम किरदार में हैं।

फिल्म का पर डे कलेक्शन

‘भूल भुलैया 3’ ने 35.5 करोड़ के साथ ओपनिंग की थी। दूसरे दिन फिल्म का कलेक्शन 37 करोड़ रहा, तीसरे दिन 33.5 करोड़ रहा, चौथे दिन 18 करोड़ रहा, पांचवें दिन 14 करोड़ रहा, छठे दिन 10 करोड़ रहा, सातवें दिन 9.5 करोड़ रहा, आठवें दिन 9.25 करोड़ रहा, नौवे दिन 15.5 करोड़ रहा, दसवें दिन 16 करोड़ रहा, ग्यारहवें दिन 5 करोड़ रहा। जिसके बाद फिल्म का कुल कलेक्शन 204 करोड़ रुपये हो गया है। फिल्म का रिव्यू पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें…