Bhool Bhulaiyaa 3 OTT Release Date: बॉलीवुड एक्टर कार्तिक आर्यन (Kartik Aaryan) इस साल 2024 की बहुचर्चित फिल्म ‘भूल भुलैया 3’ (Bhool Bhulaiyaa 3) को दिवाली के मौके पर रिलीज किया गया था। फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर ताबड़तोड़ कमाई की और क्रिटिक्स-दर्शकों की ओर से अच्छा खासा रिस्पांस मिला। ऐसे में अब बॉक्स ऑफिस पर बवाल काटने के बाद फिल्म ओटीटी पर भी दस्तक देने वाली है। इसकी ओटीटी रिलीज का ऐलान हो चुका है और न्यू ईयर के बीच मेकर्स का ये ऐलान कार्तिक के फैंस के लिए किसी बेहतरीन तोहफे से कम नहीं है तो फिर देर किस बात की है चलिए बताते हैं आप इसे कब और कहां देख सकते हैं।
दरअसल, न्यू ईयर 2025 से पहले ओटीटी प्लेटफॉर्म नेटफ्लिक्स की ओर से कार्तिक आर्यन की फिल्म ‘भूल भुलैया 3’ की ओटीटी स्ट्रीमिंग को लेकर पोस्ट शेयर की है। इसमें जानकारी दी गई है कि फिल्म नया साल 2025 से पहले ही ओटीटी पर दस्तक देने वाली है। ऐसे में अब ये कार्तिक के फैंस के लिए किसी तोहफे से कम नहीं है। फिल्म का एक टीजर जारी करते हुए बताया गया है कि ये ओटीटी प्लेटफॉर्म नेटफ्लिक्स पर दस्तक देने वाली है। फिल्म को 27 दिसंबर को स्ट्रीम किया जाएगा। ऐसे में अब आप इस हॉरर कॉमेडी फिल्म का आनंद घर बैठे ले सकते हैं। फैंस को इसकी ओटीटी रिलीज का बेसब्री से इंतजार था और अब ये इंतजार खत्म होने वाला है।
फिल्म ‘भूल भुलैया 3’ में कार्तिक आर्यन के साथ तृप्ति डिमरी, विद्या बालन के साथ माधुरी दीक्षित भी लीड रोल में हैं। इस फिल्म के जरिए विद्या बालन ने स्क्रीन पर कमबैक किया है और उन्होंने एक बार फिर से मंजुलिका का किरदार दोहराया है। इसमें उनके साथ राजपाल यादव भी सपोर्टिंग रोल में हैं, जो दर्शकों को गुदगुदाते नजर आए।
300 करोड़ से ज्यादा किया कलेक्शन
इसके साथ ही अगर फिल्म ‘भूल भुलैया 3’ (Bhool Bhulaiyaa 3) के बॉक्स ऑफिस की बात की जाए तो इसका बजट करीब 150 करोड़ था और फिल्म का डंका ना केवल इंडिया में बल्कि दुनियाभर में बजा है। सैकनिल्क की रिपोर्ट की मानें तो इस फिल्म का इंडिया का नेट कलेक्शन 260.04 करोड़ रहा था और फिल्म ने दुनियाभर में 389.28 करोड़ का बिजनेस किया।
अब अगर कार्तिक आर्यन के वर्कफ्रंट की बात की जाए तो वो अपकमिंग फिल्म ‘तू मेरी मैं तेरा, मैं तेरा तू मेरी’ को लेकर चर्चा में हैं। बीते दिन ही फिल्म का टीजर शेयर करके इसका ऐलान किया गया है। इस मूवी के लिए कार्तिक ने करण जौहर से हाथ मिलाया है। फिल्म को साल 2026 में रिलीज किया जाएगा। इसके डायरेक्टर समीर विदवंस हैं।
कार्तिक आर्यन की फिल्म ‘भूल भुलैया 3’ की ओटीटी रिलीज के बारे में तो आपने पढ़ लिया। ऐसे में अगर आप न्यू ईयर पर अन्य फिल्मों का आनंद ओटीटी पर लेना चाहते हैं तो इसमें कई फिल्में हैं, जो न्यू ईयर वीक में दस्तक देने वाली हैं। देखिए लिस्ट।