Bhool Bhulaiya 3 Teaser: कार्तिक आर्यन और तृप्ति डिमरी की फिल्म ‘भूल भुलैया 3’ का डरावना टीज़र रिलीज हो चुका है। इस बार रूह बाबा की टक्कर असली मंजूलिका से होगी। जी हां, मंजूलिका के रूप में भूल भुलैया सीरीज में विद्या बालन की दमदार वापसी हो रही है। इस फिल्म का डरावना टीजर सामने आ चुका है। फिल्म दीपावली के मौके पर रिलीज हो रही है।
कार्तिक आर्यन ने शेयर किया भूल भुलैया 3 का टीजर
कार्तिक आर्यन ने फिल्म का टीजर शेयर करते हुए लिखा है, ”क्या लगा कहानी खत्म हो गई!! रूह बाबा vs मंजूलिका… इस दिवाली। टीजर आउट हो चुका है। एपिक हॉरर एडवेंचर दीवाली पर होगा।
अनीस बज्मी ने किया है भूल भुलैया 3 का निर्देशन
भूल भुलैया 3 का निर्देशन अनीस बज्मी ने किया है। फिल्म में कार्तिक आर्यन, विद्या बालन और तृप्ति डिमरी लीड रोल में नजर आएंगे। तृप्ति डिमरी इस बार कार्तिक की लेडी लव के रोल में हैं।
टीजर में क्या है?
टीजर शुरू होता है विद्या बालन की आवाज से जो अपना सिंहासन वापस लेने आई है। इसके बाद कार्तिक आर्यन की आवाज आती है वो कहते हैं- क्या लगा कहानी खत्म हो गई, दरवाजे तो बंद ही होते हैं ताकि एक दिन फिर से खुल सके। इसके बाद भूल भुलैया की टाइटल म्यूजिक आता है। उसके बाद शुरू होता है डर का असली खेल।