अजय देवगन की बहुचर्चित फिल्म ‘भोला’ तमाम उम्मीदों के बाद भी बॉक्स ऑफिस पर कमाल नहीं दिखा पा रही है। फिल्म ने 6 दिनों में 50 करोड़ से कुछ ही अधिक की कमाई की है। फिल्म की असफलता को लेकर फिल्म एक्टर और क्रिटिक कमाल आर.खान लगातार ट्वीट कर रहे हैं और अजय देवगन पर कटाक्ष कर रहे हैं। अब केआरके ने एक्टर को नाम बदलने की सलाह दे डाली है।

केआरके ने ट्विटर पर लिखा,”Bholaa के खराब नतीजे के बाद अजय देवगन को अपना नाम बदलकर Ajay Devgone कर लेना चाहिए।” इस ट्वीट से पहले भी केआरके अजय देवगन और उनकी इस फिल्म को लेकर तमाम ट्वीट कर चुके हैं।

अजय को बताया था जलनखोर
इससे पहले केआरके ने भोला को लेकर ट्विटर पर लिखा था,”मेरे सूत्रों के मुताबिक, अजय देवगन डिप्रेशन में चले गए और उन्होंने भोला के खराब रिजल्ट के बाद अपना फोन भी स्विच ऑफ कर लिया था। अजय इस हफ्ते 100 करोड़ के बिजनेस की उम्मीद कर रहे थे, जो नहीं हो पाया। बॉलीवुड के लोगों को पता है कि अजय उनकी सफलता से जलते हैं।

यूजर्स के रिएक्शन
विनीत नाम के यूजर ने लिखा,”KRK भाई बुरे फिल्मों की मजाक उड़ाते हो यहां तक तो ठीक है, पर अच्छी फिल्मों की तो मत मजाक उड़ाओ। “भोला” जबरदस्त फिल्म है मजा आ गया देखकर।” राणा हमजा ने लिखा,”जनता ने तुम्हें सीरियसली लेना ही शुरू किया था कि तुमने फिर से वो ही सब शुरू कर दिया। दो 2013 से जून 2023 तक करते रहे थे।”

Bholaa बॉक्स ऑफिस कलेक्शन
फिल्म Bholaa में अजय देवगन ने न केवल एक्टिंग की है, बल्कि इसका डायरेक्शन भी उन्होंने ही किया है। फिल्म 30 मार्च को सिनेमाघरों में रिलीज हुई थी।

फिल्म को क्रिटिक्स और सोशल मीडिया पर मिला-जुला रिस्पॉन्स मिल रहा है, हालांकि फिल्म के बिजनेस से निराशा हाथ लग रही है। एक वीकेंड बीत जाने के बाद भी फिल्म का बिजनेस बेहतरीन नहीं रहा है।