Bholaa box office Day 1 Prediction: अजय देवगन की फिल्म ‘भोला’ 30 मार्च को देशभर में रिलीज होने के लिए तैयार है। बॉलीवुड के लिए इस वक्त समय अच्छा नहीं चल रहा है, ‘पठान’ के अलावा किसी फिल्म ने धमाकेदार कमाई नहीं की है, अक्षय कुमार, कार्तिक आर्यन जैसे सितारे भी बड़े पर्दे पर कमाल नहीं दिखा पाए हैं। ऐसे में अजय देवगन और तब्बू की फिल्म ‘भोला’ क्या बॉक्स ऑफिस पर कमाल दिखा पाएगी? क्या ये फिल्म बॉलीवुड पर छाया अंधेरा छांट पाएगी आइए समझने की कोशिश करते हैं।
अजय देवगन की पिछली फिल्मों की बात करें तो ‘दृश्यम 2’ ने बॉक्स ऑफिस पर अच्छा प्रदर्शन किया है। वहीं RRR में अजय देवगन का कैमियो था इस फिल्म ने जो इतिहास रचा वो तो हम सभी जानते हैं। मगर अक्षय के निर्देशन की बात करें तो एक्टर ने अब तक तीन फिल्मों का निर्देशन किया है – रनवे 34 (2022), शिवाय (2016) और यू मी और हम (2008)। रनवे 34 को 32.96 करोड़ रुपये के कलेक्शन के साथ फ्लॉप करार दिया गया था, शिवाय ने सिनेमाघरों में अपने रन से 100.33 करोड़ रुपये की औसत कमाई की थी। उनके निर्देशन में बनी पहली फिल्म को बमुश्किल ही दर्शक मिले क्योंकि इसने 20.98 करोड़ रुपये बटोरे। ऐसे में ‘भोला’ का निर्देशन कर रहे अक्षय कुमार के लिए चुनौती तो है।
हालांकि अजय देवगन ने अपने निर्देशन से निराश नहीं किया है और हमेशा कुछ नया करने की कोशिश की है। भोला की स्क्रिप्ट दमदार है क्योंकि ये हिट तमिल एक्शन-थ्रिलर कैथी का रीमेक है, इस फिल्म का निर्देशन लोकेश कनगराज ने किया था। यह साल 2019 में आई ये फिल्म एक ऐसे कैदी के बारे में थी जो तस्करों के एक गिरोह द्वारा हमला किए जाने पर पुलिस की मदद करता है। वहीं पुलिस उसे उसकी बेटी से मिलाने में मदद करती है।
यहां देखें अजय देवगन की भोला का ट्रेलर
एक तथ्य यह भी है कि अब साउथ के रीमेक में दर्शकों का इंट्रेस्ट कम हो रहा है, लोग ओरिजनल फिल्म ही देख लेते हैं, इस साल की सेल्फी हो, शहजादा हो या पिछले साल की विक्रम वेधा और जर्सी, सभी फिल्मों को दर्शकों ने नकार दिया। 2019 की हिट कैथी का हिंदी-डब संस्करण SonyLIV पर स्ट्रीम के लिए उपलब्ध है। इसलिए फिल्म को नुकसान उठाना पड़ सकता है।
10-12 करोड़ की ओपनिंग कर सकती है ‘भोला’
फिल्म निर्माता और व्यापार विशेषज्ञ गिरीश जौहर का मानना है कि अगर कहानी को पूरे विश्वास के साथ कहा जाए तो सिनेमा हॉल के टिकट काउंटरों पर उसे खरीदार मिल जाएंगे। भोला के बॉक्स ऑफिस पर अच्छा प्रदर्शन करने के बारे में गिरीश जौहर ने कहा कि फिल्म पहले दिन 10-12 करोड़ रुपये का कलेक्शन कर सकती है।
3500 स्क्रीन्स पर रिलीज हो रही है अजय देवगन की ‘भोला’
वहीं फिल्म डिस्ट्रीब्यूटर अक्षय राठी का कहना है कि भोला ट्रेलर में कैथी से बिल्कुल अलग दिखता है। उन्होंने जोर देकर कहा, “यदि आप भोला के ट्रेलर को देखते हैं, तो यह किसी भी तरह से आपको कैथी की याद नहीं दिलाता है, इसकी भावना, कैरेक्टर और ट्रीटमेंट अलग है। भोला का लुक और फील पूरी तरह से अलग है, फिल्म निर्माण का तकनीकी पहलू अलग है, और आकार और पैमाना अलग है। इसलिए फिल्म के चलने की पूरी संभावना है।” आपको बता दें भोला पूरे भारत में 3500 से ज्यादा स्क्रीन्स पर रिलीज हो रही है।
‘भोला’ के साथ एक अच्छी बात यह है कि तब्बू और अजय देवगन साथ आ रहे हैं। तब्बू, अजय देवगन की लकी चार्म हैं क्योंकि जब भी दोनों एक साथ स्क्रीन पर आते हैं फिल्म हिट होती है।
फिल्म ट्रेड एनालिस्ट तरण आदर्श ने बताया कि फिल्म रमजान के पवित्र महीने के दौरान रिलीज हो रही है, जब मुस्लिम सुबह से शाम तक सख्त उपवास रखते हैं, और रमजान के दौरान, भारतीय दर्शकों का एक बड़ा हिस्सा फिल्में नहीं देखता है। उन्होंने कहा, ‘रमजान की अवधि कुछ हद तक कलेक्शन को प्रभावित कर सकती है। हालाँकि अगर कॉन्टेंट अच्छा है तो फिल्म फैंस को सिनेमाघरों तक खींचेगी। ”
इसके अलावा, नानी की बहुप्रतीक्षित फिल्म दसरा भी भोला के साथ थियेटर में रिलीज हो रही है। लेकिन गिरीश जौहर और तरण आदर्श जोर देकर कहते हैं कि भोला के टारगेट ऑडियंस ज्यादातर हिंदी भाषी बेल्ट हैं। तरण आदर्श ने कहा, “तेलुगु बेल्ट में, यह प्रभावित हो सकता है, लेकिन हिंदी बेल्ट हिंदी फिल्म के लिए अधिक महत्वपूर्ण है।’