Sapna Chaudhary: सपना चौधरी इस समय अपने फैंस के लिए खासी अहम हैं। उनके एक ठुमके पर लोग अपनी जान छिड़कते हैं। यही वजह है कि देश के अलग अलग हिस्सों से आने वाले ये फैंस इंटरनेट पर उनकी किसी भी वीडियो को देखने से मिस नहीं करते हैं। हाल में उनका एक वीडियो सोशल मीडिया पर खूब देखा जा रहा है। इस वीिडयो में सपना मशहूर हरियाणवी गाने ‘चाल शराबी तेरे नैन नशीले’ पर अपने डांस मूव्स से ना सिर्फ फैंस बल्कि मशहूर एक्ट्रेस दीपिका भी उनका डांस देख तालियां बजाने पर मजबूर हो जाती हैं।

दरअसल वायरल हो रहा यह वीडियो साल 2017 का है जो बिग बॉस के 11वें सीजन में बतौर कंटेस्टेंट उन्होंने घर के अंदर डांस किया था। उस दौरान दीपिका मेहमान के तौर पर घर शो में मौजूद रहती हैं। इस दौरान सभी फीमेल कंटेस्टेंट को डांस परफॉर्म करना था। जब बारी सपना की आती है तो फिर घर के अंदर का माहौल ही बदल जाता है।

डांस में काफी हुनरमंद सपना (Sapna Choudhary) के अपने कई ऐसे मूव्स होते हैं कि कई लोग उसे कॉपी नहीं कर पाते हैं। इसी दौरान हरियाणवी गाना  ‘चाल शराबी तेरे नैन नशीले’ प्ले होता है फिर सपना के पहले ही मूव्स को देख लोग क्रेजी हो जाते हैं। यहां तक की दीपिका भी खूब तालियां बजाती हैं और बाद में उनकी डांस की जमकर तारीफ करती हैं।

वायरल हो रहा यह वीडियो इंस्टाग्राम पर फिलहाल खूब वायरल हो रहा है। इस वीडियो को सपना हैश टैग नाम के अकाउंटस से शेयर किया गया है। हाल ही में शेयर इस वीडियो को करीब 50 हजार लोग देख चुके हैं। गौरतलब है कि सपना चौधरी मौजूदा वक्त में इंटरनेट सेंसेशन बन चुकी हैं। वह ना सिर्फ हरियाणवी गाने पर डांस परफॉर्म करती हैं बल्कि राजस्थानी सहित भोजपुरी गानों पर कई उनके लाइव शो के वीडियो वायरल हो चुके हैं।