बॉलीवुड एक्टर गोविंदा के भांजे और फिल्म स्टार विनय आनंद ने अपने करियर की शुरुआत हिंदी फिल्मों से की लेकिन उनको पहचान भोजपुरी सिनेमा ने दिलाई। कलाकार परिवार में जन्में विनय आनंद शुरू से ही डासिंग में एक्टिंग से लोगों के उपर छाप छोड़ते रहे जिनमें मशहूर एक्टर-डायरेक्टर देव आनंद भी थे। किसी मौके पर विनय की काबिलियत से इंप्रेस हो कर देव आनंद ने उनको अपनी फिल्म में लेने के लिए फोन कर दिया, लेकिन विनय आनंद ने मसखरा समझ फोन पर ही उनको फटकार लगा दी थी।
इस मजेदार किस्से का जिक्र विनय आनंद ने अपने एक इंटरव्यू के दौरान किया था। विनय आनंद ने कहा था – ‘गोविंदा के घर में एक फोन आया था। जब मैंने फोने उठाया तो उधर से आवाज आई। हैलो! मैं देव आनंद बोल रहा हूं। मुझे विनय आनंद से बात करनी है। उधर से देव आनंद की आवाज सुनकर लगा कि कोई मेरे साथ मजाक कर रहा है। मैंने भाई क्यों मजाक कर रहा है।’
विनय आगे बताते हुए कहते हैं, गोविंदा जी के घर में लोग करिश्मा कपूर, करीना कपूर बनकर अलग-अलग आवाजों में फोन कर मस्ती करते थे। उनको लगा कोई देव आनंद की एक्टिंग कर रहा है। कोई उनकी टांग खींचने की कोशिश कर रहा है। सामने से दुबारा वही आवाज सुनाई दी कि मैं देव आनंद बोल रहा हूं विनय आनंद से बात करनी हैं। इतना सुनते ही विनय आनंद का पारा चढ़ गया और उन्होंने जवाब देते हुए कहा- चुप बे चपड़गंजू मैं शत्रुघ्न सिन्हा बोल रहा हूं। फोन रख। इतना बोलना था कि देव साहब ने डर के मारे फोन रख दिया।
फिर क्या हुआ? विनय आनंद बताते हैं कि इसके बाद सुबह देव साहब के घर से उनका कोई खास आदमी आया मुझे लेने। मैं फिर हैरान रह गया। उस आदमी के साथ गया तो देव साहब ने मुझे गले लगा लिया। देव साहब ने कहा- तुम्हारी फिल्म ‘लो मैं आ गया’ का ट्रेलर देखा। तुम अच्छे डांस कर लेते हो। क्या तुम मेरी फिल्म में अतिथि भूमिका (गेस्ट अपियरेंस) दे सकते हो।’ इस घटना को याद करते हुए विनय ने कहा कि उसके बाद देव साहब के साथ में कई फिल्में की।
विनय आनंद के फिल्मी सफर पर नज़र डाले तो उन्होने अपने करियर की शुरुआत साल 1999 में आई फिल्म ‘सौतेला’ से की थी। जिसमें उन्होंने राजू नाम का किरदार निभाया था। विनय ने भोजपुरी और बॉलीवुड दोनो तरह की फिल्मो में काम किया। फिल्म आमदनी अट्ठनी खर्चा रुपइया ने उन्हें हिंदी सिनेमा में एक अलग पहचान दिलाई। इसके बाद वह भोजपुरी सिनेमा में सक्रिय हो गए और यहीं के होकर रह गए। उन्होंने कई सुपरहिट भोजपुरी मूवी दी है।