भोजपुरी अभिनेत्री आम्रपाली दूबे इस इंडस्ट्री की बड़ी अभिनेत्रियों की लिस्ट में शुमार हैं। इस अभिनेत्री ने अब तक हिट फिल्में इस इंडस्ट्री को दी हैं। आम्रपाली दूबे फिल्मी पर्दे पर जितना अपने चाहने वालों के बीच फेमस हैं उतनी ही वो मशहूर वो सोशल मीडिया पर भी हैं। अपने प्रशंसकों से जुड़े रहने के लिए आम्रपाली दूबे अक्सर अपनी तस्वीरें या वीडियो सोशल मीडिया पर शेयर करती रहती हैं। हाल ही में उन्होंने अपना एक नया वीडियो अपने इंस्टाग्राम पेज पर शेयर किया है। इस वीडियो में अभिनेत्री के अंदाज ने उनके चाहने वालों की उत्सुकता बढ़ी दी है।

दरअसल आम्रपाली दूबे इस वीडियो में बॉलीवुड अभिनेता गोविंद की फिल्म के एक मशहूर गाने पर जबरदस्त डांस करती नजर आ रही हैं। बॉलीवुड सॉन्ग ‘अंखियों से गोली मारे’ पर आम्रपाली दूबे बेहतरीन डांस कर रही हैं। इस वीडियो के बैकग्राउंड में यह गाना चल रहा है और अभिनेत्री गाने के बोल पर थिरक रही हैं। उनका यह वीडियो उनके चाहने वालों को काफी पसंद आया है। यह वीडियो मोबाइल ऐप टिक टॉक से बनाया गया है। यह वीडियो अब वायरल भी हो रहा है। इस वीडियो को पोस्ट करते हुए आम्रपाली दूबे ने लिखा ‘अंखियों से गोली मारे’।

देखें वीडियो:

बता दें कि यह गाना अभिनेता गोविंदा और अभिनेत्री रवीना टंडन की फिल्म ‘दूल्हे राजा’ का है। इस गाने में गोविंदा और रवीना टंडन ने बेहतरीन डांस परफॉरमेंस दिया था। यह सॉन्ग उस वक्त जबरदस्त हिट भी साबित हुआ था। बता दें कि आम्रपाली दूबे की जोड़ी भोजपुरी फिल्मों में अभिनेता दिनेश लाल यादव के साथ हिट मानी जाती है। इस जोड़ी ने अब तक कई बड़ी हिट फिल्मों में काम किया है। इनमें निरहुआ चलल लंदन, निरहुआ रिक्शावाला 2, निरहुआ चलल अमेरिका समेत कई फिल्में शामिल हैं।