भोजपुरी अभिनेत्री आम्रपाली दुबे इस फिल्म इंडस्ट्री की बेहतरीन अदाकारा मानी जाती हैं। फिल्मों में उनकी जोड़ी दिनेश लाल यादव उर्फ निरहुआ के साथ सुपर-डुपर हिट रही है। इस दमदार जोड़ी ने सिनेमाई पर्दे पर अपनी बेहतरीन फिल्मों से दर्शकों का खूब मनोरंजन किया है। एक फिल्म में इस जोड़ी पर फिल्माया गया एक गाना इन दिनों इंटरनेट पर काफी वायरल हुआ है। भोजपुरी सॉन्ग ‘दिलवा में होला गुदगुदिया’ लोगों को काफी पसंद आ रहा है। इस गाने में अभिनेत्री आम्रपाली दुबे का हॉट अंदाज लोगों को अपना दीवाना बना रहा है।
आपको बता दें कि यह गाना आम्रपाली दुबे और निरहुआ की फिल्म ‘सिपाही’ का है। फिल्म के इस गाने को पिछले साल ही यूट्यूब पर अपलोड किया गया था लेकिन यह वायरल अब हुआ है। खास बात यह भी है कि इस गाने को खुद खेसारी लाल यादव और हनी बी ने मिलकर गाया है। इस गाने के लिरिक्स श्याम देहाती ने लिखे हैं और इसके म्यूजिक डारयरेक्टर ओम झा हैं।
अभी कुछ ही दिनों पहले इंटरनेट पर अभिनेत्री आम्रपाली दुबे का बैले डांस भी काफी वायरल हुआ था। बता दें कि अभिनेत्री अपने अगली भोजपुरी फिल्म ‘शेर सिंह’ को लेकर व्यस्त हैं। इस फिल्म में अभिनेत्री भोजपुरी के पावरस्टार कहे जाने वाले पवन सिंह के साथ नजर आएंगी। फिल्म की शूटिंग राजस्थान के जोधपुर में चल रही है।
देखें वीडियो:
इस फिल्म में अभिनेत्री भोजपुरी के पावरस्टार कहे जाने वाले पवन सिंह के साथ नजर आएंगी। फिल्म की शूटिंग राजस्थान के जोधपुर में चल रही है।