दिनेश लाल यादव निरहुआ भोजपुरी फिल्म इंडस्ट्री में जुबलीस्टार के नाम से मशहूर हैं। इस एक्टर की फिल्में ब्लॉकऑफिस पर कमाल का प्रदर्शन करती हैं। जल्ही ही इस मशहूर अभिनेता की फिल्म ‘शेर-ए-हिंदुस्तान’ रुपहले पर्दे पर रिलीज होने वाली है। इस फिल्म का टीजर हाल ही में रिलीज किया गया है। फिल्म का टीजर रिलीज होते ही वायरल हो गया है। फिल्म के टीजर को देखने से पता चल रहा है कि इस फिल्म में रोमांस और एक्शन का जबरदस्त तड़का लगाया गया है। फिल्म में निरहुआ ने कमाल का एक्शन दिया है। बिल्कुल नए लुक में नजर आ रहे अभिनेता की फिल्म ‘शेर-ए-हिंदुस्तान’ एक और बेहतरीन फिल्म साबित हो सकती है।
इस भोजपुरी फिल्म के राइटर-डायरेक्टर मनोज नारायण हैं। ‘शेर-ए-हिंदुस्तान’ में निरहुआ के अलावा आयुष रिजाल, नीता धुंगाना, सुनील थापा, संतोष पहलवान और अमृत कुमार हैं। इस फिल्म में मधुकर आनंद का म्यूजिक है। जानकारी के मुताबिक इस फिल्म को होली के मौके पर रिलीज किया जाएगा। जानकारी के मुताबिक यह फिल्म देशभक्ति पर आधारित है और फिल्म में निरहुआ खतरनाक आंकवादियों से लड़ते हुए नजर आएंगे। फिल्म के ज्यादातर हिस्सों की शूटिंग नेपाल में हुई है।
देखें वीडियो:
बता दें कि भोजपुरी फिल्मों के इस स्टार की फिल्में सफलता की गारंटी मानी जाती हैं। खासकर इंडस्ट्री में इनकी जोड़ी अभिनेत्री आम्रपाली दूबे के साथ हिट मानी जाती है। हालांकि इस फिल्म में आम्रपाली दूबे कहीं नजर नहीं आ रहा है। निरहुआ की अगली फिल्म ‘निरहुआ चलल लंदन’ है। इस फिल्म में निरहुआ और आम्रपाली दूबे की जोड़ी एक बार फिर दर्शकों को देखने को मिलेगी। बहरहाल दर्शकों को अब निरहुआ की फिल्म ‘शेर-ए-हिंदुस्तान’ का बेसब्री से इंतजार है।