शुक्रवार की रात पथरिया में आयोजित बुंदेली महोत्सव में मशहूर हरियाणवी डांसर सपना चौधरी (Sapna Chaudhary) परफॉर्म करने पहुंची। सपना चौधरी के डांस परफॉर्मेंस के बीच में ही जमकर हंगामा मचा और उनको निशाना बनाकर पत्थर फेंके गए। दरअसल सपना चौधरी को देखने लोगों का इतना हुजूम उमड़ पड़ा कि कार्यक्रम में अव्यवस्था फैल गई। देखने के लिए जगह नहीं मिलने पर लोग गुस्से में आकर डांसर पर पत्थर फेंकने लगे। महोत्सव में अफरा-तफरी को देखते हुए बसपा की निलंबित विधायक रामबाई और उनके पति गोविंद सिंह को मंच पर आकर लोगों को समझाना पड़ा। यहां तक कि सपना चौधरी खुद लोगों से ऐसा ना करने की अपील कीं। गोविंद सिंह ने एनाउंस किया कि सभी की हरकत सीसीटीवी में कैद हो रही है इसलिए कोई हरकत न करें।

बता दें सपना चौधरी का जैसे ही दूसरा गाना खत्म हुआ किसी ने पत्थर फेंक दिए। ऐसा देख कार्यक्रम में मौजूद पुलिस सक्रिय हो गई। सपना के साथ आए बाउंसर भी मंच पर खड़े हो गए। हालांकि मंच पर फेंके गए पत्थर सपना को नहीं लगे लेकिन कार्यक्रम में काफी दिक्कतें आईं। स्टेज पर पत्थर होने की वजह से डांस से पहले बार-बार उन्हें हटाना पड़ रहा था। बार-बार हिदायत के बावजूद जब भीड़ ने शांति नहीं बनाई तो विधायक रामबाई ने एक बार फिर माइक से कहा कि यदि अब किसी प्रकार की हरकत हुई तो ठीक नहीं होगा, फिर जाकर मामला शांत हुआ।

सपना चौधरी के डांस के लिए ही जानी जाती हैं। कार्यक्रम में एक से बढ़कर एक गानों पर सपना ने अपने डांस से लोगों को जमकर झूमाया। उन्होंने ‘रपट लिख लो न दरोगा जी’ गीत पर डांस से लोगों को झूमने पर मजबूर कर दिया। अब तू ही तू दीखे…लीड लगाके कानों में तू गाणे जो बजावैगी…तू घूंघट थोड़ा कर लें गोरी…पर भी सपना चौधरी ने एनर्जेटिक डांस किया।  सपना के अलावा मशहूर गायक दिलबाग सिंह ने भी अपनी प्रस्तुति दी। दिलबाग ने सपने में मिलती है ओ कुड़ी मेरी…गाने से पूरे महोत्सव में समा बांध दिया। कार्यक्रम में मप्र शासन की संस्कृति मंत्री विजय लक्ष्मी साधौ, बृजेंद्र राठौर व विधायक रामबाई ने शिरकत किया।