Sapna Chaudhary: हरियाणवी डांसर सिंगर सपना चौधरी अपने डांस से लाखों करोड़ों के दीवाना बना चुकी हैं। सोशल मीडिया पर उनकी मौजूदगी ने उनको फैन फॉलोइंग में और इजाफा किया है जिससे उनका अब कोई भी गाना इंटरनेट पर आते ही वायरल हो जाता है। इस बीच उनका एक वीडियो सॉन्ग यूट्यूब पर धमाल मचा रहा है। वायरल हो रहे इस गाने में सपना चौधरी थाने में चोरी का रपट लिखवा रही हैं। गाने के बोल हैं- रपट लिख ल्यो ना दरोगा जी। इस गाने के बोल संवाद के रूप में लिखे गए हैं। गाने में सपना का जबरदस्त डांस देख उनके फैंस इस गाने को बार-बार देख रहे हैं।

पूरे गाने को एक थाने के सेटअप के बीच शूट किया गया है। इस सॉन्ग को सपना चौधरी के अलावा नवीन नारू पर फिल्माया गया है। गाने के बोल ऋषिराज मस्ताना ने लिखा है जिसको सिंगर रुचिका जानगिड़ और सुभाष फोजी ने अपनी आवाज दी है। गाने में म्यूजिक आरके क्रू का दिया हुआ है। इस डांस वीडियो को अब तक 4,415,010 बार देखा जा चुका है। हाल ही में (25 सितंबर 2019) इस वीडियो को रॉयल म्यूजिक फैक्टरी नाम के यूट्यूब अपलोड किया गया है।

मालूम हो कि सपना चौधरी (Sapna Choudhary) ना सिर्फ हरियाणा ही में बल्कि राजस्थान, उत्तरप्रदेश, बिहार सहित मध्य प्रदेश में भी मशहूर हो चुकी हैं। उनके कई डांस परफॉर्मेंस तो इन राज्यों में बराबर होते रहते हैं। इसके साथ ही वह पंजाबी फिल्मों के साथ ही हिंदी फिल्मों में अपने डांस का जलवा दिखा चुकी हैं। सपना ने बॉलीवुड में फिल्म ‘दोस्ती के साइड इफेक्ट्स’ से डेब्यू किया है। वहीं वह बिग बॉस का भी हिस्सा रह चुकी हैं। सपना चौधरी ने ‘वीरे की वेडिंग’ और ‘नानू की जानू’ जैसी फिल्मों में स्पेशल सॉन्ग किए।