Sapna Choudhary Latest Dance Video: सपना चौधरी का नया गाना सामने आया है। हरे रंग के सूट में सपना चौधरी विश्वाजीत चौधरी के गाए गाने ‘घूंघट 3’ गाने में जबरजस्त डांस करती दिख रही हैं। सपना चौधरी के साथ इस गाने में खुद विश्वाजीत दिखाई दे रहे हैं। इस गाने के लिरिक्स लिखे हैं नवीन वीशू बाबा ने। यूट्यूब पर इस गाने को काफी पसंद किया जा रहा है। इससे पहले भी सपना चौधरी को ‘घूंघट की ओठ’ में गाने पर तड़कता भड़कता डांस करते देखा जा चुका है।
अब सपना घूंगट 3 में भी अपने डांस का जलवा बिखेरती दिख रही हैं। सपना चौधरी को सूट में देख कर वैसे ही फैंस बेहद खुश हो गए। बताते चलें,सपना को इस लिबास में देखना ही उनके चाहने वाले पसंद करते हैं। इसके अलावा सपना को मॉर्डन कपड़ों में देख कर अकसर सोशल मीडिया पर फैंस भड़के हुए नजर आते हैं।
इस गाने में जब सपना को हरे सूट में दर्शकों ने डांस करते देखा तो फैंस की तबीयत खुश हो गई। लोग कहते नजर आए -‘सपना ने चारो तरफ हरियाली फैला दी।’ किसी ने कहा -‘दीदी आपके डांस मूव्स बहुत अच्छे हैं।’ तो कोई बोला सपना चौधरी घूंघट निकाल कर बेहद खूबसूरत लग रही हो।देखें सपना चौधरी का ये वीडियो:-
https://www.youtube.com/watch?v=TNO6jY7ycFc
मालूम हो सपना चौधरी का डांसिंग स्टाइल दर्शकों में काफी पसंद किया जाता है। सपना सिर्फ हरियाणी गानों पर ही नहीं अब तो वह भोजपुरी, पंजाबी गानों पर भी डांस करती हैं। देश के कोने कोने में सपना चौधरी के लाइव स्टेज शो और परफॉर्मेंस होते हैं।
लाखों की तादाद में लोग सपना चौधरी को देखने आते हैं। ऐसे में कईबार खबरें भी आती हैं कि सपना चौधरी के प्रोग्राम में धक्का मुक्की की वजह से लड़ाइयां हो गईं। सपना को देखने के लिए इतनी तादाद में लोग पहुंचते हैं कि वेन्यू खचाखच लोगों से भर जाता है।