हरियाणवी डांसर सपना चौधरी (Sapna Chaudhary) डांस की क्वीन कही जाती हैं। छोटी सी उम्र से ही डांस और सिंगिंग करने वाली सपना के आज लाखों फैंस हैं। ना सिर्फ हरियाणा के बल्कि भोजपुरी के लोग भी उनके डांस को काफी पसंद करते हैं। इस बीच उनका एक भोजपुरी गाने (Bhojpuri Song) पर किया डांस इंटरनेट पर वायरल हो रहा है। और यह गाना बीजेपी के दिल्ली प्रदेश अध्यक्ष मनोज तिवारी के पहली फिल्म का है जिसने इतिहास रचा।
साल 2004 में मनोज तिवारी ने भोजपुरी सिनेमा को जीवित करते हुए एक फिल्म बनाई- ससुरा बड़ा पइसा वाला। फिल्म सुपरहिट हो गई। उस वक्त फिल्म का एक गाना भी काफी सुपरहिट हुआ था, ‘सईयां जी दिलवा मांगेले गमछा बिछाइ के’। अब इस गाने पर सपना चौधरी का धमाकेदार डांस सुपरहिट हो रहा है। इस गाने को मशूहर भोजपुरी और असमी गायिका कल्पना ने गाया है।
वीडियो में साफतौर पर देख सकते हैं कि भोजपुरी दर्शक इस गाने पर सपना के डांस को कितना एंजॉय कर रहे हैं। एक हिस्से में सपना को गाड़ी से उतरते भी दिखाया गया है। सपना का यह क्रेज ही है कि किसी भी इलाके में पहुंचने पर उनके दीदार को हुजूम उमड़ पड़ता है। बोल को ना समझते हुए भी सपना ने जो डांस किया है उसपर फैंस अपनी पसंदगी जाहिर कर रहे हैं।
गौरतलब है कि सपना चौधरी खेसारी के साथ कई परफॉर्मेंस दे चुकी हैं। साथ के कई वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो चुके हैं। खेसारी के सबसे लोकप्रिय गाने ‘ठीक है’ सहित कई भोजपुरी गानों पर धमाल मचा चुकी हैं। सपना ने फिल्म ‘दोस्ती के साइड इफेक्ट्स’ से एक्टिंग में डेब्यू किया था। फिल्म में सपना चौधरी ने पुलिस वाले की भूमिका में दिखीं थीं।