Sapna Choudhary Dance Video Khesari Lal Yadav: सपना चौधरी हरियाणा, बिहार और यूपी के अलावा अब देश का भी एक जाना-माना चेहरा हैं। जबरदस्त पॉपुलैरिटी के कारण सपना चौधरी का कोई भी वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो जाता है। इन दिनों सपना चौधरी का खेसारी लाल यादव संग एक वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें वह दोनों ‘भतार अइहें होली के बाद’ भोजपुरी गाने पर डांस कर रहे हैं।
सपना चौधरी ऑरेंज कलर के सूट में खेसारी लाल यादव संग जबरदस्त ठुमके लगाते हुए नजर आ रही हैं। खेसारी लाल यादव भी ब्लैक कलर के पैंट और शर्ट में काफी स्मार्ट लग रहे हैं। सपना और खेसारी के इस वीडियो को अबतक 2 करोड़ से ज्यादा व्यूज मिल गए हैं। गाने को 55 हजार से ज्यादा लाइक्स मिले हैं और कमेंट्स की संख्या हजारों में है। एक यूजर ने लिखा- सपना और खेसारी का जबरदस्त डांस लेकिन खेसारी जीत गए। वहीं एक अन्य यूजर ने लिखा कि सपना जी आप बहुत भोजपुरी फिल्मों में काम करेंगी। वहीं एक यूजर ने लिखा- सपना और खेसारी लाल यादव की जोड़ी एक नंबर है।
Student of the year 2 Movie Review, Box Office Collection LIVE Updates:
बता दें कि सपना चौधरी ने हरियाणा में बतौर स्टेज डांसर अपने करियर की शुरूआत की थी। सपना चौधरी हरियाणा के लोकप्रिय गाने रागिनी को गाने के लिए भी काफी पॉपुलर हैं। अपनी पॉपुलैरिटी के कारण सपना चौधरी टीवी के चर्चित और विवादित शो बिग बॉस सीजन 11 का भी हिस्सा रह चुकी हैं। इस शो का हिस्सा बनने के बाद सपना की फैन फॉलोइंग में जबरदस्त इजाफा हुआ था। सपना को इस शो के बाद भोजपुरी, पंजाबी और बॉलीवुड के गानों पर डांस नंबर करते हुए भी देखा गया। डांस नंबर के अलावा सपना चौधरी फिल्म ‘दोस्ती के साइड इफेक्ट्स’ से बॉलीवुड डेब्यू भी कर चुकी हैं। फिल्म में सपना ने पुलिस अधिकारी का रोल अदा किया था।